का 59वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शुक्रवार 9 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रजत पाटीदार के नेतृत्व में आरसीबी ने इस शानदार प्रदर्शन किया है और इस वक्त अंक तालिका में मजबूत स्थिति में है।
बेंगलुरु ने अब तक सीजन में 11 मुकाबले खेले है. जिसमें 8 जीत और 3 हार के साथ वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उसके अभी तीन मुकाबले बाकी है और प्लेऑफ में क्वालीफाई के लिए उसे सिर्फ एक जीत की जरूरत है।
दूसरी तरफ का प्रदर्शन इस साल काफी निराशाजनक रहा है। अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में 5 जीत और 6 हार के साथ वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। उसके तीन मुकाबले में बाकी है और अगर वह अपने सभी मैच जीत भी जाती है तो उसके प्लेऑफ में जाने की संभावना कम है।
वहीं लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत भी इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वह टूर्नामेंट में 11 मैचों में 12.80 की औसत से सिर्फ 128 रन ही बना पाए हैं। इसमें 63 रनों की एक अर्धशतकीय पारी शामिल है। LSG को अपने कप्तान से आगामी मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है।
दोनों टीमों के प्लेयर्स की आगामी उपलब्धियां LSG प्लेयर्स की आगामी उपलब्धियां- आयुष बडोनी: आईपीएल में 1,000 रन तक पहुंचने के लिए 40 रन की जरूरत है।
- रवि बिश्नोई: एलएसजी के लिए 50 आईपीएल विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट की जरूरत है।
- निकोलस पूरन: एलएसजी के लिए 100 आईपीएल छक्के पूरे करने के लिए 4 छक्के की जरूरत है।
मयंक अग्रवाल: टी-20 में 5,000 रन पूरे करने के लिए 83 रनों की जरूरत है।
टिम डेविड: अपना 50वां आईपीएल मैच खेलने के लिए तैयार।
फिल साल्ट: टी-20 में 8,000 रन पूरे करने के लिए 82 रनों की जरूरत है।
क्रुणाल पंड्या: टी-20 में 3,000 रन पूरे करने के लिए 58 रनों की जरूरत है।
You may also like
05 का धमाका : सिर्फ ₹35,000 में आया फोल्डेबल फोन, 3MP सेल्फी कैमरे के साथ देखिए इसके जबरदस्त फीचर्स! ˠ
IPL 2025- IPL 2025 में जानिए कौनसी टीम हैं पॉइन्ट्स टेबल में ऊपर, आइए जनते हैं पूरी डिटेल्स
operation vermilion : 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी भी जारी है; भारत ने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली नष्ट कर दी
मुझे याद है 2013 में... रोहित शर्मा के लिए सचिन तेंदुलकर ने दिल खोलकर रख दिया, टेस्ट रिटायरमेंट पर लिखा खास मैसेज
Rohingya Refugees Deportation Case : रोहिंग्या शरणार्थियों के निर्वासन मामले में सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, कहा-विदेशी हैं, तो निर्वासित किया जाना चाहिए