इस समय कई कार निर्माता कंपनियों द्वारा अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर चलाएं जा रहे हैं. यह ऑफर्स अप्रैल के महीने के लिए लागू हैं. इसी बीच अब जापानी वाहन निर्माता निसान ने भी अपना कार पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर पेश कर दिया है. निसान की तरफ से अपनी एसयूवी मैग्नाइट (Nissan Magnite SUV Discount Offers) पर इस समय काफी बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर निकाला गया है. इस ऑफर के तहत आप निसान मैग्नाइट को 1 लाख तक की बचत के साथ खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं. निसान मैग्नाइट पर 1 लाख तक की बचतकार निर्माता कंपनी निसान की तरफ से एंट्री लेवल एसयूवी में मैग्नाइट को पेश किया जाता है. इस कार के 2024 के मॉडल पर कंपनी द्वारा काफी बेहतरीन डिस्काउंट पेश किया गया है. ये डिस्काउंट मैग्नाइट के Acenta, N-Connecta, Tekna और Tekna+ वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं. इन कारों पर नॉर्थ और ईस्ट इंडिया के राज्यों में पूरे 90,000 रुपये कैश और एक्सेसरीज ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इसके अलावा वेस्ट और साउथ इंडिया के राज्यों में इस एसयूवी पर 25,000 रुपये से 1.06 लाख रुपये के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. 2025 निसान मैग्नाइट पर भी डिस्काउंटनिसान की तरफ से केवल 2024 के मॉडल पर ही नहीं ब्लिक 2025 के मॉडल पर भी ऑफर्स पेश किए जा रहे हैं. निसान मैग्नाइट के 2025 के मॉडलों पर कैश, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ पूरे 55,000 रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे है. इतना ही नहीं 2024-2025 के इन मॉडलो पर कंपनी की तरफ से स्क्रैपेज इंसेंटिव भी दिया जा रहा है, जिसके तहत पूरे 20,000 रुपये का लाभ लिया जा सकता है.
You may also like
निशिकांत दुबे ने मुख्य न्यायाधीश को लेकर क्या कहा जिस पर मचा हंगामा, बीजेपी को बयान से करना पड़ा किनारा
'Jaat' Box Office Collection Day 9: Sunny Deol's Action Drama Maintains Strong Hold, Crosses ₹65 Crore, Challenges 'Kesari 2'
राजस्थान के इस विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर दर्शन करने दूर दूर से आते हैं भक्त, वीडियो में जानें डेस्टिनेशन
Bhojpuri Song Alert: Nirahua & Sanchita's 'Batawa Jaan Kawan Badri Mein' Goes Viral Again on YouTube
दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट जयपुर हुई डायवर्ट, सीएम उमर अब्दुल्लाह क्या बोले?