ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की तरफ से अलग अलग सेगमेंट में कई तरह की कारें पेश की जाती हैं. इस कंपनी द्वारा ईवी सेगमेंट में MG Windsor को ऑफर किया जाता है, जो कि काफी पॉपुलर ईवी है. कंपनी ने हाल ही में MG Windsor ईवी के नए मॉडल एमजी विंसडर प्रो ईवी को भी लॉन्च कर दिया है. ऐसे में अगर आप एमजी विंसडर प्रो ईवी को खरीदना चाहते है, तो आप इसे केवल 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ अपना बना सकते हैं. आइए जानते हैं. MG Windsor Pro EV की कीमतसबसे पहले बात कर लेते हैं MG Windsor Pro EV की कीमत की तो अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से कीमत अलग अलग हैं. अगर आप बेस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये है. अगर आप इस कार को दिल्ली में खरीद रहे हैं, तो आपको इंश्योरेंस, आरटीओ जैसे चार्ज भी देने होंगे, जिसके बाद आपकी MG Windsor Pro EV की ऑन रोड कीमत 18.40 लाख रुपये होगी. एमजी विंसडर प्रो ईवी की मंथली EMIअगर आप एमजी विंसडर प्रो ईवी की 2 लाख की डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 16.40 लाख रुपये का बैंक से लोन लेना पड़ेगा. अगर आपको यह लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए मिलता है, तो आपको हर महीने 26,386 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे.हर महीने 26,386 रुपये पूरे 7 साल तक ईएमआई के रूप में देने पर आप बैंक को कुल 22.16 लाख रुपये देंगे. इसमें कुल 5.76 लाख रुपये का आपका ब्याज होगा. ऐसे में आपको 18.40 लाख रुपये की एमजी विंसडर प्रो ईवी लगभग 24.16 लाख रुपये में पड़ेगी.
You may also like
1971 India-Pakistan War : जब एक “झंडे” ने पाकिस्तान को दिया नासूर घाव, उत्तराखंड में आज भी लहरा रहा भारत की विजय का परचम!
India-Pakistan tension: राजस्थान के जैसलमेर में शाम 5 बजे ही बाजार बंद, शाम 6 बजे से 12 घंटे के लिए ब्लैकआउट, सीएम ने ली अधिकारियों की...
दुनिया की सबसे महंगी जमीन: 4 गज की कीमत 600 करोड़ रुपये!
दुनिया की पहली महिला, जिसने एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया
India Vs Pakistan War Live: श्रीनगर से गुजरात और…; भारत पर 26 स्थानों पर पाकिस्तान के हमले बेअसर