Next Story
Newszop

दो दिन पहले लॉन्च हुई इस ईवी पर टूट पड़े लोग, 8000 से ज्यादा लोगों ने की बुकिंग, कीमत में भी हो गया इजाफा

Send Push
ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स ने हाल ही में अभी दो दिन पहले अपनी नई JSW MG Windsor Pro को भारत में लॉन्च किया था. लॉन्च के दो ही दिनों में इस ईवी को 8000 से ज्यादा लोगों ने अब तक बुक कर दिया गया है. ऐसे में JSW MG Windsor Pro ईवी ने अब एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने दी है. 24 घंटे में मिली 8000 तक बुकिंगकंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, एमजी विंसडर प्रो ईवी के लॉन्च होने के 24 घंटों के अंदर अंदर ही इस कार को देर से 8000 बुकिंग मिली, जो कि कंपनी का एक नया रिकॉर्ड है. एमजी विंसडर प्रो ईवी की कीमत में इजाफाकंपनी की तरफ से एमजी विंसडर प्रो ईवी के लॉन्च के समय ही इस बारे में जानकारी दे दी गई थी कि ईवी की 8000 बुकिंग होने के बाद ईवी के दाम को बढ़ा दिया जाएगा. पहली 8000 बुकिंग के लिए एमजी विंसडर प्रो ईवी की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये थी, जो अब बढकर 18.09 लाख रुपये हो गई है. एमजी विंसडर प्रो ईवी में मिलते है ये फीचर्सएमजी विंसडर प्रो ईवी को काफी एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है. इसमें एंबिएंट लाइट, इनफिनिटी ग्लास रूफ, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए है. इतना ही नहीं इस ईवी में ड्यूल टोन इंटीरियर (V2L और V2V) दिया गया है, जिसके तहत आप एक कार से दूसरी कार को चार्ज कर सकते हैं.
Loving Newspoint? Download the app now