Next Story
Newszop

पेमेंट हिस्ट्री अब सिर्फ आपकी - जानिए Paytm का नया गेमचेंजर फीचर!

Send Push
Paytm ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जो आपकी पेमेंट डिटेल्स को प्राइवेट और पर्सनल बना देता है. नया 'हाइड पेमेंट' फीचर आपको अपनी चुनी हुई ट्रांजैक्शन की पेमेंट हिस्ट्री को छुपाने और जब चाहें तब वापस दिखाने की सुविधा देता है. चाहे वो सरप्राइज गिफ्ट हो या कोई पर्सनल खर्च - अब आप अपने ट्रांजैक्शन को अपनी नजरों में रखें और दूसरों की नजरों से दूर. PhonePe या Google Pay जैसे ऐप्स में यह सुविधा फिलहाल नहीं है, जिससे इस तरह के फीचर को लेकर Paytm एक कदम आगे निकल गया है. यह फीचर Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है. 'हाइड पेमेंट' के फायदेPaytm का नया 'हाइड पेमेंट' फीचर आपको ये आजादी देता है कि कौन-सा ट्रांजैक्शन आपकी हिस्ट्री में दिखे और कौन-सी नहीं. कोई सरप्राइज गिफ्ट प्लान कर रहे हों, पर्सनल खर्च हो या डाइट के बीच में किया गया मीठा ब्रेक- अब सब कुछ चुपचाप हो सकता है. मतलब अब आपकी हिस्ट्री आपके हिसाब से - जैसी चाहें वैसी दिखे! Paytm का 'Hide Payment' फीचर मई 2025 के अपडेट में एड किया है और यह लेटेस्ट वर्जन पर उपलब्ध है. Paytm पर ट्रांजैक्शन को कैसे छुपाएं
  • Paytm ऐप खोलें और 'बैलेंस एंड हिस्ट्री' ऑप्शन में जाएं
  • उस ट्रांजैक्शन पर लेफ्ट स्वाइप करें जिसे आप छुपाना चाहते हैं
  • हाइड पर टैप करें
  • 'यस'से कन्फर्म करें
  • अब वह ट्रांजैक्शन आपकी हिस्ट्री से छुप जाएगी.
Paytm पर ट्रांजैक्शन को कैसे अनहाइड करें
  • Paytm ऐप खोलें और 'बैलेंस एंड हिस्ट्री' ऑप्शन में जाएं
  • ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट आइकन पर टैप करें और 'व्यू हिडन पेमेंट' चुनें
  • अपने PIN या बायोमेट्रिक से वेरिफाई करें
  • छुपी हुई ट्रांजैक्शन पर लेफ्ट स्वाइप करें
  • अनहाइड पर टैप करें.
Loving Newspoint? Download the app now