दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स और बर्कशायर हैथवे कंपनी के 94 वर्षीय चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफेट अब अपनी सीईओ के पद से हटने वाले हैं. इस बात का ऐलान खुद वॉरेन बफेट ने कंपनी की एनुअल शरहोल्डर्स मीटिंग में किया है. इस साल के अंत तक वॉरेन बफेट अपना पद छोड़ देंगे. कंपनी की एनुअल मीटिंग में वॉरेन बफेट ने बर्कशायर हैथवे के नए सीईओ के नाम का भी ऐलान किया है. आइए जानते हैं बर्कशायर हैथवे के नए सीईओ कौन होने वाले हैं. वॉरेन बफेट ने किया खास ऐलानकंपनी की शनिवार में हुई एनुअल शरहोल्डर्स मीटिंग में वॉरेन बफेट ने कहा कि "मुझे लगता है कि अब समय आ गया है जब वर्ष के अंत तक कंपनी को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिल जाना चाहिए." वॉरेन बफेट के इस ऐलान के बाद कंपनी के 40,000 निवेशकों ने खड़े होकर वॉरेन बफेट के इस फैसले का तालियों से स्वागत किया. कौन होगा बर्कशायर हैथवे का नया सीईओअपने सीईओ के पद से हटने के ऐलान के बाद वॉरेन बफेट ने कंपनी के नए सीईओ का नाम भी घोषित किया. बर्कशायर हैथवे के नए सीईओ ग्रेग एबेल (Greg Abel) होंगे. ग्रेग एबेल इस समय कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट हैं.ग्रेग एबेल 62 साल के हैं, जो साल 2018 से कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में काम कर रहे हैं. इस दौरान ग्रेग एबेल ने कहा कि "मैं बर्कशायर का हिस्सा बनकर इससे अधिक सम्मानित महसूस नहीं कर सकता."आपको बता दें कि सीईओ के पद से हटने के बाद वॉरेन बफेट बर्कशायर हैथवे कंपनी के शेयरधारक बने रहेंगे लेकिन सभी निर्णय ग्रेग एबेल ही लेंगे. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि "मेरे पास मौजूद बर्कशायर हैथवे का एक भी शेयर बेचने का मेरा कोई इरादा नहीं है, मैं आखिर में इसे दान ही कर दूंगा."
You may also like
राजनीति की बिसात पर अखिलेश यादव की चाल, छोटे मोहरों से बड़े दांव की तैयारी
सतना में सड़क किनारे झोले के अंदर मिली नवजात बच्ची, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया
मैहर में हिट एंड रन की घटना, असम से आ रही टूरिस्ट बस ने दो बाइक सवार युवकों को कुचला, हालत गंभीर
भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का ऐतिहासिक आगाज़
करियर राशिफल 5 मई 2025 : सोमवार को रवि योग में चमकेगी इन 5 राशियों की किस्मत, शिव कृपा से बढ़ेगी धन संपत्ति, देखें कल का करियर राशिफल