देशभर में इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की चर्चा हो रही है. ऐसे में लोगों के पास तरह तरह की जानकारियां पहुंच रही है. इसी बीच लोगों के बीच एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि देशभर में एटीएम सर्विस 2-3 दिन तक बंद रहने वाली है लेकिन इस वायरल मैसेज में कितनी सच्चाई है अब इस पर सरकार का जवाब आ गया है और सरकार ने लोगों की टेंशन को दूर कर दिया है. ATM बंद रहने का मैसेज लोगों के बीच वायरलव्हाट्सएप का एक मैसेज लोगों के बीच काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि देशभर में अगले 2-3 दिन तक एटीएम बंद रहने वाली है. इस मैसेज में बताया गया है कि ये फैसला पाकिस्तान की ओर से होने वाले साइबर अटैक से बचने के लिए लिया गया है. इतना ही नहीं मैसेज में कहा गया है कि इस दौरान ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी ना करें. अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है, तो हम आपको बता दें कि ये मैसेज फेक है.
सरकार ने पोस्ट कर दी जानकारीप्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो यानी PIB ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लोगों को इस मैसेज के फेक होने के बारे में जानकारी दी है और लोगों को सूचित किया है कि आने वाले दिनों में एटीएम सामान्य दिनों की तरह की संचालित होंगे. अपने पोस्ट में PIB ने लिखा कि " एक वायरल व्हाट्सएप मैसेज दावा करता है कि एटीएम 2-3 दिन तक बंद रहेंगे. यह मैसेज झूठा है. एटीएम सामान्य रूप से काम करेंगे. बिना पुष्टि वाले मैसेज शेयर नहीं करें."
You may also like
प्राचीन काल में प्याज के होते थे ये अनोखे यूज़ ˠ
कभी सब्जी बेचता था ये शख्स, आज करोड़ों की कंपनी का मालिक. भावुक कर देगी संघर्ष की कहानी ˠ
भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने बच्चों संग खेला क्रिकेट, यहां पढ़ें पूरी खबर
मप्र में दो आईएएस की नई पदस्थापना, धनंजय सिंह भदौरिया बने जबलपुर संभागायुक्त
नागिन का प्यार' पाने के लिए दो किंग कोबरा में हुई 5 घंटे तक भयंकर लड़ाई, जानें आखिर में क्या हुआ ˠ