शेयर मार्केट में आज (8 अक्टूबर) गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स आज 153 अंक की गिरावट के साथ 81,773 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 62 अंक गिरकर 25,046 के स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट के बाद भी कई पेनी स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली। आज हमने 77 पैसे से लेकर 10 रुपए तक के 4 ऐसे पेनी स्टॉक्स के बारे में जानकारी निकाली है, जिनमें करीब 20% तक की तेजी देखने को मिली है। आइए अब एक-एक करके इन स्टॉक्स के परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं।
अक्ष ऑप्टिफाइबर लिमिटेड (Aksh Optifibre Limited)
अक्ष ऑप्टिफाइबर का शेयर आज करीब 20% (19.94%) की तेजी के साथ 8.60 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 14.67% और एक महीने में 7.50% की तेजी देखने को मिली। जबकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 17.31% गिर चुका है। इस साल अब तक भी इसमें 28.39% की गिरावट देखने को मिली है।
क्यूबिकल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Cubical Financial Services Ltd)
क्यूबिकल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर आज करीब 20% (19.71%) की तेजी के साथ 2.49 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 21.46%, एक महीने में 17.45% और 6 महीने में 20.29% की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इस साल अब तक यह स्टॉक 17.28% का निगेटिव रिटर्न दे चुका है। जबकि, पिछले 1 साल में भी इसमें 18.57% की तेजी देखने को मिली है।
ट्रियो मर्केंटाइल एंड ट्रेडिंग लिमिटेड (Trio Mercantile And Trading Ltd)
ट्रियो मर्केंटाइल एंड ट्रेडिंग का शेयर आज करीब 15% (14.93%) की तेजी के साथ 0.77 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 13.24% की तेजी और 6 महीने में 18.95% की गिरावट देखने को मिली है। इस साल अब तक भी यह स्टॉक 34.19% और पिछले एक साल में 26.67% गिर चुका है।
एमएसआर इंडिया लिमिटेड (MSR India Ltd)
एमएसआर इंडिया का शेयर आज करीब 15% (14.56%) की तेजी के साथ 0.77 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में करीब 34% (33.65%) और एक महीने में 47% (46.55%) की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में भी यह स्टॉक 16.44% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है। जबकि, इस साल अब तक यह 38.67% और पिछले एक साल में 45.16% गिर चुका है।
डिस्क्लेमर: यह खबर सिर्फ जानकारी देने के लिए है। इसमें बताए गए किसी भी शेयर को खरीदने, बेचने या रखने की सलाह नहीं दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश में हमेशा रिस्क होता है, इसलिए कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छे से सोचें व समझें। इसके साथ ही फाइनेंस एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अक्ष ऑप्टिफाइबर लिमिटेड (Aksh Optifibre Limited)
अक्ष ऑप्टिफाइबर का शेयर आज करीब 20% (19.94%) की तेजी के साथ 8.60 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 14.67% और एक महीने में 7.50% की तेजी देखने को मिली। जबकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 17.31% गिर चुका है। इस साल अब तक भी इसमें 28.39% की गिरावट देखने को मिली है।
क्यूबिकल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Cubical Financial Services Ltd)
क्यूबिकल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर आज करीब 20% (19.71%) की तेजी के साथ 2.49 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 21.46%, एक महीने में 17.45% और 6 महीने में 20.29% की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इस साल अब तक यह स्टॉक 17.28% का निगेटिव रिटर्न दे चुका है। जबकि, पिछले 1 साल में भी इसमें 18.57% की तेजी देखने को मिली है।
ट्रियो मर्केंटाइल एंड ट्रेडिंग लिमिटेड (Trio Mercantile And Trading Ltd)
ट्रियो मर्केंटाइल एंड ट्रेडिंग का शेयर आज करीब 15% (14.93%) की तेजी के साथ 0.77 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 13.24% की तेजी और 6 महीने में 18.95% की गिरावट देखने को मिली है। इस साल अब तक भी यह स्टॉक 34.19% और पिछले एक साल में 26.67% गिर चुका है।
एमएसआर इंडिया लिमिटेड (MSR India Ltd)
एमएसआर इंडिया का शेयर आज करीब 15% (14.56%) की तेजी के साथ 0.77 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में करीब 34% (33.65%) और एक महीने में 47% (46.55%) की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में भी यह स्टॉक 16.44% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है। जबकि, इस साल अब तक यह 38.67% और पिछले एक साल में 45.16% गिर चुका है।
डिस्क्लेमर: यह खबर सिर्फ जानकारी देने के लिए है। इसमें बताए गए किसी भी शेयर को खरीदने, बेचने या रखने की सलाह नहीं दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश में हमेशा रिस्क होता है, इसलिए कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छे से सोचें व समझें। इसके साथ ही फाइनेंस एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
You may also like
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले को राष्ट्रीय स्तर पर नीति आयोग से मिला प्रशंसा पुरस्कार
अयोध्या : पूराकलंदर थाने के कुछ ही दूरी पर धमाके के साथ मकान गिरा, दो की मौत, एक घायल
कोरबा में चलती ट्रेन के नीचे फंसा लोहे का एंगल, लोको पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी रेल दुर्घटना
केरल के अनोखे शाकाहारी मगरमच्छ बाबिया का निधन
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी के` कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया