Wipro Ltd ने आज शेयर बाजार बंद होने के बाद बताया कि कंपनी ने CrowdStrike के साथ एक पार्टनरशिप की है. एक्सचेंज के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि विप्रो लिमिटेड ने CrowdStrike के साथ अपनी पार्टनरशिप को बढ़ाते हुए Wipro CyberShieldSM MDR लॉन्च किया है. ये एक AI-पावर्ड यूनिफाइड मैनेज्ड सिक्योरिटी सर्विस (MSS) है, जिसे खास तौर पर एंटरप्राइज सिक्योरिटी ऑपरेशंस को आसान और मजबूत बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.
आज के डिजिटल दौर में कंपनियां बड़ी संख्या में सिक्योरिटी अलर्ट्स और अलग-अलग टूल्स के बीच उलझी रहती हैं. इससे न केवल खतरों को रोकने में दिक्कत होती है, बल्कि सही सुरक्षा सुनिश्चित करना भी चुनौती बन जाता है. विप्रो का नया प्लेटफॉर्म इन्हीं समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से लाया गया है.
क्या है Wipro CyberShield MDR?
ये प्लेटफॉर्म मॉर्डन सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (SOC) के जरिए काम करता है. इसमें बेहतर विज़िबिलिटी, AI-आधारित ऑटोमेशन जैसे कई फीचर्स शामिल हैं.
कंपनी का क्या कहना है?
विप्रो लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल हेड साइबर सिक्योरिटी एंड रिस्क सर्विसेज टोनी बफोमांटे ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म क्राउडस्ट्राइक के AI-नेटिव प्रोडक्ट्स और विप्रो के सिक्योरिटी इकोसिस्टम को मिलाकर तैयार किया गया है. इसका मकसद है कि कंपनियां किसी भी खतरे का तुरंत जवाब दे सकें और अपने डिजिटल ऑपरेशंस को लगातार सुरक्षित बनाए रखें.
उन्होंने ये भी कहा कि यह इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म AI ऑटोमेटेड वर्कफ्लोज को सक्षम बनाता है, जिससे संभावित खतरों को रोका जा सके और उन सुरक्षा खामियों को दूर किया जा सके जिन्हें बिखरे हुए समाधान अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं.
आज के डिजिटल दौर में कंपनियां बड़ी संख्या में सिक्योरिटी अलर्ट्स और अलग-अलग टूल्स के बीच उलझी रहती हैं. इससे न केवल खतरों को रोकने में दिक्कत होती है, बल्कि सही सुरक्षा सुनिश्चित करना भी चुनौती बन जाता है. विप्रो का नया प्लेटफॉर्म इन्हीं समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से लाया गया है.
क्या है Wipro CyberShield MDR?
ये प्लेटफॉर्म मॉर्डन सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (SOC) के जरिए काम करता है. इसमें बेहतर विज़िबिलिटी, AI-आधारित ऑटोमेशन जैसे कई फीचर्स शामिल हैं.
कंपनी का क्या कहना है?
विप्रो लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल हेड साइबर सिक्योरिटी एंड रिस्क सर्विसेज टोनी बफोमांटे ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म क्राउडस्ट्राइक के AI-नेटिव प्रोडक्ट्स और विप्रो के सिक्योरिटी इकोसिस्टम को मिलाकर तैयार किया गया है. इसका मकसद है कि कंपनियां किसी भी खतरे का तुरंत जवाब दे सकें और अपने डिजिटल ऑपरेशंस को लगातार सुरक्षित बनाए रखें.
उन्होंने ये भी कहा कि यह इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म AI ऑटोमेटेड वर्कफ्लोज को सक्षम बनाता है, जिससे संभावित खतरों को रोका जा सके और उन सुरक्षा खामियों को दूर किया जा सके जिन्हें बिखरे हुए समाधान अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं.
You may also like
Government Scheme: अटल पेंशन योजना में खाता खुलवाने के लिए आपके पास होने चाहिए ये दस्तावेज
Video: बादलों के ऊपर उड़ती दिखी रहस्यमई आकृति! एलियन है या 'उड़ती चुड़ैल'! वीडियो हो रहा वायरल
75वें जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का जताया आभार
प्रयागराज के नाविकों ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, योजनाओं के लिए जताया आभार
भगवान से ही पूछ लो... खजुराहो के मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कह दी बड़ी बात?