Next Story
Newszop

EPFO अपने पीएफ बैलेंस को एक मिनट में कैसे चेक करें? एक मिस्ड कॉल या मैसेज से कैसे होगा सब जानिए यहां

Send Push
नई दिल्ली: EPFO अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक बहुत अच्छी खबर लेकर आईं है. अब आप अपने अकाउंट के पैसा का पता बहुत ही आसानी से लगा सकते है आइयें जानते है कैसे. आप अपने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं? तो ये काम आपका अब एक मिनट में हो जाएगा. अब इसके लिए आपको कोई लंबा प्रोसेस तय नहीं करना होगा, लंबी-चौड़ी प्रक्रिया की जरूरत नहीं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इसे काफी आसान बना दिया है. आप बस एक मिस्ड कॉल या एक मैसेज से अपने खाते की सारी जानकारी पा सकते हैं. आइयें आपको बताते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा. आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी (UAN) आपके बैंक खाते, आधार कार्ड या पैन कार्ड किसी एक के साथ लिंक होना चाहिए. इसके साथ ही आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड और एक्टिवेटेड होना जरूरी है. इसके बाद आप बिना किसी परेशानी के अपने पीएफ खाते की जानकारी हासिल कर सकते हैं. कॉल के जरिए बैलेंस की जानकारीआप अपने रजिस्टर्ड नंबर से 9966044425 से मिस्ड कॉल करना है, दो रिंग के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी. इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके पीएफ खाते का के बैलेंस की पूरी जानकारी होगी. कैसे करें मैसेजइसके अलावा आप मैसेज से भी पूरी जानकारी ले सकते है. आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक एसएमएस भेजना होगा. मैसेज का फॉर्मेट है- ‘EPFOHO UAN’. अगर आप जानकारी अपने भाषा में चाहते है जैसे कि हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, गुजराती, बंगाली या अंग्रेजी में अगर चाहते हैं, तो UAN के बाद उस भाषा के पहले तीन अक्षर लिखें. जैसे कि अगर तेलुगु में जानकारी चाहिए तो ‘EPFOHO UAN TEL’ लिखकर भेजें. आपके पास थोड़ी देर में आपके पीएफ खाते की पूरी जानकारी आ जाएगी.
Loving Newspoint? Download the app now