किसी भी कार्यालय में काम करने वाले या व्यापार में लगे लोग अक्सर रविवार को बाल कटवाने या दाढ़ी बनाने का काम करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से आप अपने लिए समस्याएं आमंत्रित कर रहे हैं? शास्त्रों में बाल कटवाने, दाढ़ी बनाने और नाखून काटने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं। हालांकि, छुट्टी के दिन होने के कारण लोग रविवार को ही ये कार्य करते हैं। प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के अनुसार, यह तरीका सही नहीं है।
प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में बताया कि 'छौर कर्म' यानी बाल और दाढ़ी कटवाने का कार्य सप्ताह में केवल दो दिन करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अन्य दिनों में करने से बहुत हानि हो सकती है। आजकल लोग दिन में तीन बार दाढ़ी बनाते हैं।' वह आगे कहते हैं कि सोमवार को, जो शिव उपासक हैं या अपने पुत्र की उन्नति चाहते हैं, उन्हें इस दिन छौर कर्म नहीं करना चाहिए।
मंगलवार और शनिवार को छौर कर्म करने से अकाल मृत्यु का योग बनता है। इसलिए इन दोनों दिनों में बाल या दाढ़ी नहीं कटवानी चाहिए।
प्रेमानंद महाराज ने यह भी कहा कि बुधवार और शुक्रवार को दाढ़ी और बाल कटवाना चाहिए। ये दो दिन हैं जब छौर कर्म करना लाभकारी होता है। रविवार को बाल कटवाने से धन और बुद्धि की हानि होती है। उन्होंने कहा, 'रविवार सूर्य का दिन है। इस दिन बाल कटवाने से धन, यश और कीर्ति की हानि होती है। वहीं, बृहस्पतिवार को बाल कटवाने से लक्ष्मी और मान की हानि होती है।'
You may also like
पंजाब और जम्मू में ड्रोन दिखे जाने के बाद अमृतसर जा रहा इंडिगो का विमान वापस दिल्ली लौटा
प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर जनता को गुमराह कर रहे बाबूलाल : पांडेय
प्रधानमंत्री मोदी का पाक को संदेश, 'पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता'
नागपुर में संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय का शुभारंभ
कर्रेगुट्टा मुठभेड़ में मारे गए 20 नक्सलियों की शिनाख्त, 11 शव परिजनों को सौंपे गए