Next Story
Newszop

बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, ताजमहल से रील बना पति को भेजी….

Send Push

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ का सास और दामाद प्रकरण इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अभी ये मामला थमा नहीं था तब तक नया मामला और सामने आ गया। थाना रोरावर क्षेत्र की एक महिला अपने प्रेमी के साथ बच्चों को लेकर फरार हो गई और आगरा जाकर ताजमहल पर प्रेमी के साथ रील बनाकर पति को व्हाट्सएप पर भेज दिया।

थाना क्षेत्र रोरावर निवासी एक मजदूर अपने पत्नी और चार बच्चों के साथ जीवन यापन कर रहा था। बीते मंगलवार को युवक अपनी पत्नी और बच्चों को घर पर छोड़कर अपनी मां के साथ रिश्तेदार की शादी में गया था। जब बुधवार को वह घर लौटे तो उन्होंने घर पर ताला लगा देखा। इस दौरान उन्होंने पड़ोसियों से पूछताछ की तो महिला अपने पड़ोसियों को घर की चाभी देकर चली गई थी।

मां-बेटे ने महिला और बच्चों को काफी तलाश किया लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद महिला का पति और अन्य परिजन महिला और बच्चों को रिश्तेदारियों में तलाश करने लगे थे लेकिन कहीं पता नहीं चल सका।

शुक्रवार को अचानक पति के मोबाइल पर एक वीडियो आई। उसने देखा तो उसकी पत्नी और उसका प्रेमी आगरा में ताजमहल के सामने वीडियो शूट बना रहे हैं। जिसमें पीछे बच्चों की आवाज भी आ रही है। उसने दो वीडियो भेजी हैं। पति ने वीडियो परिजनों को दिखाई तो इसके बाद मां और बेटे शुक्रवार शाम को थाना रोरावर पहुंचे और तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी पत्नी 60 हजार रुपये और जेवर लेकर अपने बच्चों और प्रेमी के साथ फरार हो गई है।

क्या बोली पुलिस
अलीगढ़ के रोरावर थाना प्रभारी शिवशंकर गुप्ता ने कहा कि महिला के पति ने तहरीर दी है। साथ ही महिला का एक वीडियो भी सामने आया है। उसकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now