नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के एक गांव में शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. हालांकि, लड़ाई ने तब भयानक मोड़ ले लिया जब पति ने अपनी पत्नी का होंठ काट लिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, झगड़े के दौरान पति ने अपनी पत्नी को दांतों से काट लिया, जिसके बाद महिला के होठों में 16 टांके लगाने पड़े. पुलिस ने बताया कि पीड़िता बिल्कुल भी बोलने में सक्षम नहीं है.
बोलना हुआ मुश्किलपुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता मौखिक रूप से पुलिस को अपनी आपबीती नहीं बता सकती थी, इसलिए उसने कागज पर पूरी घटना लिखी. महिला ने अपने पति, जेठ और सास के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. मगोर्रा थाना प्रभारी मोहित तोमर ने बताया कि नगला भुच्चन निवासी महिला का आरोप है कि शुक्रवार शाम उसका पति घर आया और उससे झगड़ने लगा और जब उसने उसे शांत होने के लिए कहा तो उसने उसे पीटना शुरू कर दिया.
परिवार वाले बने हैवानमोहित तोमर के मुताबिक, जब महिला ने अपने पति को शांत रहने के लिए कहा तो उसने अचानक उसके दोनों होठों को दांतों से काट लिया, जिससे खून बहने लगा. ऐसे में जब घर पर मौजूद उसकी बहन बीच-बचाव करने आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई. महिला का आरोप है कि जब उसने अपने पति की करतूतों की शिकायत अपनी सास और देवर से की तो उन्होंने भी उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की.
होठों पर लगे16 टांकेपुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके पिता उसे लेकर थाने पहुंचे और उसके पति विष्णु, सास और देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस के मुताबिक, उसके होठों पर 16 टांके लगे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घरेलू मामले को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इस घटना के बाद से देवर और सास घर से गायब हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
You may also like
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल
शौच करने निकले युवक पर बाघ ने किया हमला, पालतू कुत्ते ने इस तरह से बचाई मालिक की जान
इस उम्र में पिता बनना होता है सबसे ज्यादा फायदेमंद, ज्यादा देर करने पर होती है ये समस्या
किशोर के साथ कुकर्म करने वाला टेनरी संचालक और उसका मैनेजर गिरफ्तार
क्या खत्म हो गया है Guillermo Rojer और Kara Leona का रिश्ता?