अगली ख़बर
Newszop

खराब टेलीप्रॉम्पटर देख UN पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, कहा- एक काम ठीक से नहीं करते

Send Push


संयुक्त राष्ट्र संघ के आम सभा में अपने संबोधन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएन की जमकर खिंचाई की. ट्रंप ने शुरुआत में खराब टेलीप्रॉम्पटर के जरिए यूएन पर निशाना साधा. आगे उन्होंने कहा कि यूएन की कार्य करने का तरीका खराब टेलीप्रॉम्पटर की तरह ही है. इसका काम मुझे करना पड़ रहा है.

ट्रंप ने कहा- मैंने 7 महीने में 7 युद्ध रुकवाए हैं. लाखों लोगों की जिंदगी बचाई है. यह काम यूएन का था, लेकिन जिस तरीके से टेलीप्रॉम्पटर खराब है, उसी तरीके से यूएन की कार्यप्रणाली खराब है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि यूएन की स्थापना शांति स्थापित करने के लिए की गई थी, लेकिन अब यह काम मुझे करना पड़ रहा है. यूएन अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर पा रहा है. सिर्फ पत्र लिख दे रहा है, जिससे जंग नहीं रुकता है.

ट्रंप जब तंज कस रहे थे, तो उस वक्त उनकी पत्नी मेलेनिया मुस्कुरा रही थीं. ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति होने के नाते यूएन जनरल असेंबली की 80वीं बैठक को संबोधित कर रहे हैं. अमेरिका यूएन का स्थाई मेंबर है.

खराब एस्क्लेटर और टेलीप्रॉम्पटर पर तंज
यूएन डिबेट के पहले दिन ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने संबोधन की शुरुआत की. इसके बाद ट्रंप भाषण देने आए. उसी वक्त उन्हें पता चला कि टेलीप्रॉम्पटर काम नहीं कर रहा है. उन्होंने इस पर संयुक्त राष्ट्र संघ के अधिकारियों के मजे लिए.

ट्रंप ने कहा कि मैं जानता हूं कि जिसके पास ये जिम्मेदारी है, उसकी नौकरी खतरे में है. मैं दिल से बोलूंगा. टेलीप्रॉम्पटर के खराब होने का भाषण पर कोई असर नहीं होने वाला है.

दरअसल, अमेरिकी फंडिंग में कटौती और चीन से समय पर फंड न मिलने की वजह से यूएन की आर्थिक स्थिति खराब है.

ट्रंप ने आगे कहा कि मैं जब यूएन में बोलने के लिए आ रहा था, तो इसकी स्वचलित सीढ़ियां (एस्क्लेटर) भी खराब था. मेलेनिया फिट हैं, इसलिए बच गईं. मुझे तो डर था कि गिर न जाएं.

मुझे नोबेल की इच्छा नहीं, लोग चाहते हैं कि मिले
ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि मैंने लाखों लोगों की जिंदगी बचाने का काम कर रहा हूं और किया हूं. जब लोग जंग से लौटकर अपनों के पास जाते हैं तो खुश होते हैं. यह किसी भी नोबेल से काफी अहम है. मैंने जो 7 जंग रुकवाए हैं, उसमें वार खत्म होने की गुंजाइश कम थी.

ट्रंप ने आगे कहा कि लोग चाहते हैं कि मुझे नोबेल मिले. उन्होंने इस दौरान रूस और यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस यूक्रेन के लोगों को मार रहा है, लेकिन यूरोपीय देश रूस से तेल खरीदने में लगा है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें