भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. मोहम्मद शमी को विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के दौरान चोट लगी थी और इसी वजह से उन्होंने विश्व कप 2023 के बाद अपनी सर्जरी कराई, लेकिन सर्जरी के बाद मोहम्मद शमी उस तरह का प्रदर्शन नही कर सके, जिसके लिए वो जाने जाते हैं.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में वापसी हुई थी, लेकिन वो कुछ खास कर नही सके थे. मोहम्मद शमी को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से भी नजरअंदाज किया गया है. हालांकि अब मोहम्मद शमी के लिए एक खुशखबरी मिली है.
Mohammed Shami की टीम में हुई एंट्रीभारतीय टीम से नजरअंदाज होने के बाद अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करने का फैसला किया है. मोहम्मद शमी को अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए बंगाल की टीम के लिए टीम में जगह मिली है. उनके अलावा आकाश दीप को भी बंगाल टीम में जगह मिली है.
आकाश दीप भी चोटिल होने की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. आकाश दीप और मोहम्मद शमी इस घरेलू सीजन से टीम इंडिया में वापसी करेंगे. बंगाल टीम की उप कप्तानी युवा विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को सौंपी गई है. वहीं लक्ष्मी रतन शुक्ला हेड कोच बने रहेंगे और अरूप भट्टाचार्य व शिव शंकर पॉल सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे.
किस दिन अपना पहला मैच खेलेगी बंगालबंगाल टीम की बात करें तो रणजी ट्रॉफी 2025-26 में बंगाल की टीम को रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-सी में रखा गया है. इस ग्रुप में बंगाल के अलावा गुजरात, हरियाणा, सेना, रेलवे, त्रिपुरा, उत्तराखंड और असम जैसी टीमों को शामिल किया गया है. बंगाल की टीम का पहला मैच 15 अक्टूबर को उत्तराखंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली जाएगी.
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए बंगाल की टीमअभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक पोरेल (उपकप्तान), सुदीप कुमार घरामी, अनुस्तुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, सौरभ कुमार सिंह, विशाल भाटी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, इशान पोरेल, शाकिर हबीब गांधी, सूरज सिंधू जायसवाल, काजी जुनैद सैफी, सुमंत गुप्ता, राहुल प्रसाद, सुमित मोहंता, विकास सिंह.
You may also like
युवराज सिंह को महान बनाने की धुन में योगराज सिंह का 'तानाशाही' रवैया, पत्नी को घर में बंद रखा, रिश्तेदारों की एंट्री पर था बैन
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर महीनों तक` बनाता रहा संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां
अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी, क़तर और सऊदी अरब क्या बोले?
P. Chidambaram On Operation Blue Star: चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का ठीकरा सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और नौकरशाही पर फोड़ा; बोले- सिर्फ इंदिरा गांधी को दोषी नहीं ठहरा सकते