जब भी घर में किसी लड़की की शादी होती है तो माता पिता के ऊपर सबसे ज्यादा प्रेशर रहता है। हर पिता अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करना चाहता है। इसके लिए वह अपनी क्षमता के अनुसार मेहमानों का स्वागत भी करता है। लेकिन कुछ लालची लोग ऐसे भी होते हैं जिनके लिए जितना भी कर लो कम ही होता है। वे कभी लड़कीवालों के स्वागत और दहेज से खुश नहीं होते हैं। छोटी छोटी बातों पर शादी तोड़ने तक को तैयार हो जाते हैं। अब ओडिशा (Odisha) के जाजपुर (Jajpur) की इस घटना को ही ले लीजिए। यहाँ दूल्हा खाने में मटन न मिलने से इतना नाराज हो गया कि शादी के मंडप से ही गायब हो गया।
दरअसल शादी वाले दिन शुरुआत में तो सबकुछ अच्छा चल रहा था। लड़की के पिता ने शादी की अच्छी तैयारी कर रखी थी। बरातियों का स्वागत भी अच्छे से किया। फिर शादी की रस्में शुरू हो गई। दूल्हा दुल्हन मंडप में जाकर बैठ गए और बाराती खाना खाने में व्यस्त हो गए। हालांकि खाने के पंडाल पर पहुंचते ही दूल्हा पक्ष नाराज हो गया। उन्हें इस बात की नाराजगी थी कि लड़कीवालों ने खाने में मटन नहीं रखा था। इस बात को लेकर हंगामा हो गया।उधर जब मंडप में बैठे दूल्हे को यह बात पता लगी तो वह बहुत गुस्सा हुआ। उसे मटन न मिलने की बात इतनी बुरी लगी कि वह मंडप छोड़कर चला गया। दूल्हे की यह हरकत देख लड़की वाले हैरान रह गए। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि इतनी सी बात को लेकर उनकी बेटी की शादी टूट जाएगी। शादी में आए बरातियों का कहना था कि खाने में मटन देने की बात पहले ही तय हो गई थी। फिर भी लड़कीवालों ने भोजन में मटन नहीं रखा।
अब लड़कीवालों को भला कहां पता था कि शादी में मटन की डिमांड पूरी न होने पर इतना बड़ा बवाल मच जाएगा। उधर हद तो तब हो गई जब दूल्हा इस शादी को तोड़ अपने रिश्तेदार के साथ एक दूसरे गाँव चला गया और उसने उसी रात एक अन्य लड़की से शादी रचा ली। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस मामले पर लड़कीवालों ने कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कारवाई है।
हालांकि गांव में इस शादी को लेकर काफी बातें हो रही है। गांववाले भी लड़के वालों की इस हरकत की आलोचना कर रहे हैं। किसी ने कहा कि ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वहीं कुछ ने ये भी कहा कि अच्छा हुआ जो शादी के पहले ही दूल्हे का असली रंग पता चल गया। ऐसे लड़के से लड़की की शादी हो जाती तो वह जीवनभर दुखी रहती।
वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है हमे कमेंट कर जरूर बताएं। यदि आपके घर की शादी में लड़के वाले ऐसी हरकत करते तो आप क्या करते? आपके हिसाब से ऐसे लोगों को कैसी सजा दी जानी चाहिए? जरा उस लड़की के पिता का सोचिए जिसकी इज्जत और पैसा ऐसे वाहियात लोगों की वजह से बर्बाद हो गई।
You may also like
Donald Trump's Claim About Osama bin Laden : डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 9/11 हमले से एक साल पहले ओसामा बिन लादेन को लेकर दी थी चेतावनी
SIP Investment Calculation: हर महीने ₹10,000 निवेश करें और ₹7 करोड़ कमाएँ, बेहद आसान भाषा में समझें SIP की गणना
झारखंड पात्रता परीक्षा 2025: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें कैसे करें आवेदन
क्लासरूम में महिला संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया टीचर, बच्चों ने बनाया वीडियो… वायरल हुआ तो बोला- AI का गलत इस्तेमाल
कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर - 1 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम