अगली ख़बर
Newszop

Realme Neo 8 में होगी 8000mAh की जंबो बैटरी, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ करेगा धमाकेदार एंट्री!

Send Push

Realme Neo 7 को दिसंबर 2024 में लाने के बाद अब कंपनी इस फोन के अपग्रेड वर्जन Realme Neo 8 को लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में एक टिप्स्टर ने इस अपकमिंग फोन की बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और डिस्प्ले से जुड़ी डिटेल्स लीक की है. रियलमी नियो 8 पिछले मॉडल की तुलना में बैटरी और परफॉर्मेंस के मामले में कई बड़े अपग्रेड के साथ आ सकता है.

Realme Neo 8 Specifications (उम्मीद)

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में टिपस्टर Digital Chat Station ने इस आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं. Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, ये फोन क्वालकॉम के कथित स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 5 चिपसेट और 8000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी के साथ आ सकता है. डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ 6.78 इंच LTPS फ्लैट डिस्प्ले, सिक्योरिटी के लिए 3डी अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है.

जैसा कि ऊपर बताया गया है, Realme Neo 8 पिछले साल लॉन्च हुए Realme Neo 7 का अपग्रेड हो सकता है. याद दिला दें कि रियलमी नियो 7 के 12 जीबी/256 जीबी बेस वेरिएंट को 2099 चीनी युआन (लगभग 26,000 रुपए) और 16GB/1 टीबी वाले टॉप वेरिएंट को 3299 चीनी युआन (लगभग 41,000 रुपए) में उतारा गया था.

Realme Neo 7 Features

इस फोन में 6.78 इंच 8T LTPO डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K है, ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 2600Hz टच सैंपलिंग रेट, 6000nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्लस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन 16GB तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज के साथ आता है और इसमें 12GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है.

कैमरे की बात करें तो, Realme Neo 7 में दो रियर कैमरे हैं, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी वाइड-एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है और ये फोन सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.7000mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस हैंडसेट में 80 वॉट वायर्ड चार्ज सपोर्ट मिलता है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें