Next Story
Newszop

फ्रेश लुक और नए फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Kia Seltos, क्रेटा को मिलेगी कड़ी टक्कर

Send Push

किआ सेल्टोस 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से लगातार बिक रही है और भारत में किआ की प्रेजेंस को तेजी से बढ़ रही है. अब, वाहन निर्माता कंपनी एक नए जनरेशन का मॉडल तैयार कर रही है, जिसको कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो अभी भी सेल्टोस जैसा ही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एसयूवी लगभग 100 मिमी लंबी हो सकती है, जिससे केबिन और बूट स्पेस में ज़्यादा जगह मिल सकती है.

New Gen Kia Seltos

इस कार का बोनट ज्यादा सिंपल है, ग्रिल चौड़ी है और हेडलैम्प्स ज़्यादा लंबे दिखते हैं. पीछे की तरफ, लाइट बार से जुड़े पतले लैंप बड़े किआ मॉडल्स की स्टाइलिंग की याद दिलाते हैं. ये कोई बड़े बदलाव नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले मॉडल में ज्यादा डिजिटल सेटअप होगा. इसमें ट्रिपल-स्क्रीन,ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट और पैसेंजर स्क्रीन मिल सकता है.

New Gen Kia Seltos फीचर्स

जैसा की नई इलेक्ट्रिक कारों में पहले से ही देखने को मिलता है. इसके साथ ही इसमें वेंटिलेटेड सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस चार्जिंग फ़ीचर्स बरकरार रह सकते हैं. एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी इसमें मिल सकता है जो इसके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाएंगे. इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, कई फीचर्स वाला 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बीच में क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन वाला 5 इंच का टचस्क्रीन शामिल है.

New Gen Kia Seltos इंजन

किआ नई सेल्टोस के लिए अपने मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन लाइन-अप को छोड़ने वाली नहीं है. इसमें एक नया ऑप्शन हाइब्रिड वेरिएंट हो सकता है. हालांकि अभी इसके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन हाइब्रिड वेरिएंट किआ को ऐसे मार्केट में ज़्यादा आकर्षक बना सकता है जो अभी भी इंजन और इलेक्ट्रिक वाहनों के बीच का रास्ता तलाश रहे हैं. नई जनरेशन की सेल्टोस का वैश्विक डेब्यू 2025 में होने की उम्मीद है और उसके बाद 2026 में भारत में लॉन्च होगी. किआ के लिए, सेल्टोस को अपडेट करना बेहद जरूरी है.

Loving Newspoint? Download the app now