Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बीच बरेली में आईएमसी नेता मोईन सिद्दीकी ने हिन्दुओं को सीधी धमकी दी है। उसने कहा कि हमारी सरकार आ जाने दो फिर किसी भी हिन्दू के घर में एक भी मर्द नहीं बचेगा। सरकार बदलते ही चुन-चुनकर घर में घुसकर मारेंगे।
जानिए पूरा मामलाबता दें कि आईएमसी नेता मोईन सिद्दीकी ने यह धमकी एक हिन्दू महिला को दी है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस धमकी के बाद जिले के लोग डर गए हैं। बताया जाता है कि बारादरी थाना क्षेत्र के लोधी टोला पुराना शहर में एक पुराना कुआं है। इसमें हिन्दू महिलाएं पूजा-पाठ करती हैं। इस कुंए को मोईन सिद्दीकी ने पटवा दिया और हिन्दुओं के पूजा-पाठ कराने पर रोक लगा दी।
डर गए लोगइस मामले में हिन्दुओं ने नगर निगम को पत्र लिखा। इससे मोईन सिद्दीकी भड़क गया। उसने फिर सबको धमकी देनी शुरू कर दी। सिद्दीकी की धमकी के बाद लोग घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। SSP के आदेश के बाद आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है लेकिन वो फरार हो चुका है। बताया जा रहा कि इससे पहले भी मोईन सिद्दीकी हिन्दुओं को धमका चुका है।
You may also like
पहलगाम हमले को लेकर टिप्पणी करने पर डॉ. मेडुसा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर
महिला पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के बैनर हटाने का आरोप! पार्षदों ने दर्ज कराई रिपोर्ट, देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग
बिल्ली मत पालना: आप कोई अंतिम संदेश दीजिए गुरु ने आंखें खोली और इतना कहा मेरे शिष्य जिंदगी में तुम सब करना पर 'बिल्ली मत पालना' इतना कहते ही गुरु श्री चरणों में विलीन हो गए ⤙
भारत ने कुछ किया भी नहीं और पड़ोसी मुल्क को मिला सबसे बड़ा दर्द, इस ISI अफसर का खात्मा
अगर आपके हाथ से बार बार गिरती है ये चीजे तो होने वाला है कुछ अशुभ ⤙