देशभर में बारिश का दौर जारी है. अलग-अलग राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्यों पर बारिश कहर बनकर बरस रही है. सोमवार को भी हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे हुई भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई. भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसका साथ ही यातायात भी बाधित हुआ. हिमाचल में दो नेशनल हाईवे समेत लगभग 795 सड़कें बंद हो गई हैं.
स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने बताया कि 795 सड़कें जो बंद हुई हैं. उनमें मंडी जिले की 289, चंबा की 214 और कुल्लू की 132 सड़कें बंद हैं. NH 3 (मंडी-धर्मपुर मार्ग) और NH 305 (औट और सैंज) भी बंद हैं. अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल में 956 बिजली ट्रांसफॉर्मर और 517 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों को भी बंद कर दिया है. इनमें मंडी, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर और कुल्लू जिलों का नाम शामिल है. यहां जिला प्रशासन की ओर से बारिश को देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
अब तक 156 लोगों की मौतएसईओसी ने बताया कि 20 जून से 25 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 156 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 38 लोग लापता हैं. राज्य में अब तक अचानक बाढ़ की 77 घटनाएं हो चुकी हैं. इनमें 41 बार बादल फटने की घटना हुई और भूस्खलन की 81 घटनाएं हुई हैं. वहीं बारिश के चलते हादसों में हिमाचल प्रदेश को 2,394 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
कई घरों में घुस गया पानीकांगड़ा के इंदौरा, फतेहपुर, जसूर और नूरपुर इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. इंदौरा में तो NDRF की टीम ने बाढ़ प्रभावित इलाक़ों से सात लोगों को बचाया, जहां वार्ड नंबर एक और दो में भारी जलभराव हो गया है. यही नहीं दारनु और मैक्लोडगंज में भी कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया, जबकि सुपल्ली पेयजल आपूर्ति लाइन क्षतिग्रस्त होने से धर्मशाला के कुछ हिस्सों में पीने के पानी की कमी हो गई. हमीरपुर में एक तहसील कार्याल तक में पानी घुस गया.
धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि भारी बारिश की वजह से करमू मोड़, झिकली बरोल, जदरांगल, बैराग, धर्मशाला बाईपास, डंपिंग साइट और कुछ अन्य स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है. इन क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं. धर्मशाला के बाहरी इलाके सुधेड़ पंचायत के वार्ड नंबर चार में करीब 60 परिवार फंस गए. यहां मेन रोड क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद सभी परिवार फंस गए.
सुंडली पंचायत में पांच घर ढह गएधर्मशाला के आसपास सड़क संपर्क बुरी तरह प्रभावित हो गया है. भूस्खलन के खतरे की वजह से मैक्लोडगंज जाने वाला रोपवे बंद कर दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि चंबा में मेरे विधानसभा क्षेत्र भटियात की सुंडली पंचायत में पांच घर ढह गए हैं. मैंने पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए डिप्टी कमिश्नर से बात की है.
मंडी के डिप्टी कमिश्नर अपूर्व देवगन ने बताया कि लोकल वेदर ऑफिस की ओर से जानकारी दी गई है कि मंडी में रेड अलर्ट है. ऐसे में सावधानी बरतते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है. भरमौर के ADM कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि बारिश और भूस्खलन को देखते हुए मणिमहेश यात्रा स्थगित कर दी गई है.
हिमाचल में कितनी बारिश हुई?हिमाचल में रविवार शाम से बारिश हुई, जिसमें बिलासपुर के काहू में 190.5 मिलीमीटर, नेरी में 187 मिलीमीटर, जोत में 159.2 मिलीमीटर, बर्थिन में 156.4 मिलीमीटर, धर्मशाला में 149.4 मिलीमीटर, नैना देवी में 148.4 मिलीमीटर, घाघस में 148 मिलीमीटर, बिलासपुर में 140.8 मिलीमीटर, भटियात में 140.2 मिलीमीटर, मलरांव में 120 मिलीमीटर, अंब में 111 मिलीमीटर, अघार में 110.6 मिलीमीटर और बंगाणा में 104 मिलीमीटर बारिश हुई.मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के शिमला, सुंदरनगर, कांगड़ा, पालमपुर, जोत, मुरारी देवी और भुंतर में गरज के साथ बारिश हुई.
You may also like
'धनखड़ जी अस्पताल में हैं या...गृह मंत्री अमित शाह पर कांग्रेस सांसद कपिउल सिब्बल का तीखा हमला, उपराष्ट्रपति को लेकर फिर गरमाई सियासत
करियर राशिफल 27 अगस्त 2025 : बुधवार को उभयचरी योग में इन राशियों का होगा मंगल, गणपति बप्पा बनाएंगे मालामाल, देखें कल का करियर राशिफल
Delhi Weather: दिल्ली में फिर बदला मौसम, IMD ने जारी किया बारिश का रेड अलर्ट
Yogi Adityanath At Rojgar Mahakumbh 2025 : यूपी में काम करने वाले युवाओं को न्यूनतम वेतन की मिलेगी गारंटी, नियुक्ति देने वाली कंपनियों के अतिरिक्त चार्जेज वहन करेगी सरकार, सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान
बिहार चुनाव 2025: NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार, चिराग पासवान की झोली में गिर सकती है इतनी सीटें