अमेरिका की पहली बाइक कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी नई बाइक की सीरीज लॉन्च कर दी है. इस बाइक सीरीज को 2025 इंडियन स्काउट सीरीज नाम दिया गया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹12.99 लाख है. यह लॉन्च नए स्काउट लाइन-अप का हिस्सा है. नए लाइन-अप में अब 8 मॉडल शामिल हैं, जिनमें इंडियन स्काउट सिक्सटी क्लासिक, इंडियन स्काउट सिक्सटी बॉबर, इंडियन स्पोर्ट स्काउट सिक्सटी, 1010 स्काउट, स्काउट क्लासिक, स्काउट बॉबर, स्पोर्ट स्काउट और रेनग सुपर स्काउट शामिल हैं.
2025 इंडियन स्काउट सीरीज में दो इंजन सेट हैं. बेस तीन वेरिएंट में 999 cc इंजन है, जो 85 बीएचपी और 87 एनएम टॉर्क देता है. वहीं, बाकी रेंज में स्पीडप्लस नाम का एक नया 1,250 सीसी लिक्विड-कूल्ड वी-ट्विन इंजन लगा है. यह इंजन 105 बीएचपी और 108 एनएम टॉर्क पैदा करता है, जो मौजूदा 1,133 सीसी इंजन से ज्यादा है. इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इंडियन मोटरसाइकिल का कहना है कि नया इंजन बेहतर लो और मिड-रेंज परफॉर्मेंस देता है.
बाइक के शानदार फीचर्सस्काउट सीरीज कई ट्रिम्स में उपलब्ध है, लिमिटेड वेरिएंट में स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और रेन के साथ-साथ ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे राइडिंग मोड्स भी हैं. एक छोटे डिजिटल रीडआउट वाला एनालॉग डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करता है. लाइन-अप के टॉप वेरिएंट में कीलेस इग्निशन, USB चार्जिंग और कनेक्टेड फीचर्स वाला TFT डिस्प्ले जैसे मॉडर्न फीचर्स भी मिलते हैं.
बेहद धांसू है लुकनए इंजन प्लेटफॉर्म और नए अपडेट्स के साथ 2025 स्काउट बॉबर उन राइडर्स को आकर्षित करने के लिए तैयार है जो रेगुलर बॉबर स्टाइल वाली मिडिलवेट क्रूजर की तलाश में हैं. यह हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर और ट्रायम्फ बोनविले बॉबर जैसे बड़े क्षमता वाले क्रूजर सेगमेंट के मॉडलों को टक्कर देता है. साथ ही इंडियन मोटरसाइकिल के पोर्टफोलियो में अपनी स्पेशल पहचान बनाए रखती है.
ये बाइक भी बेचती है कंपनीभारत में अब तक इंडियन बाइक की कीमत 20,20,000 रुपये से शुरू होती थी. इंडियन भारत में 3 नए मॉडल बेचती थी, जिसमें सबसे लोकप्रिय बाइक्स चीफ डार्क हॉर्स, चीफ बॉबर डार्क हॉर्स और सुपर चीफ लिमिटेड हैं. इंडियन की आने वाली बाइक्स में FTR 1200 शामिल है. सबसे महंगी इंडियन बाइक सुपर चीफ लिमिटेड है, जिसकी कीमत 22,82,155 रुपये है.
You may also like
उदयपुर के खेरवाड़ा में कार नाले में गिरी, 3 की मौत, 2 ने कांच तोड़कर बचाई जान
JKSSB Naib Tehsildar भर्ती: आवेदन शुल्क और विवाद की जानकारी
P&H High Court On Extramarital Rape Accusation: 'विवाहित महिला शादी के झूठे वादे पर रेप का दावा नहीं कर सकती', पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का अहम फैसला
नैनीताल में 31 पुलिस निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के स्थानांतरण
Skincare Tip : हजारों रुपए खर्च करने से पहले रुकें, सिर्फ एक सीरम से कैसे पाएं चमकदार त्वचा