ShahRukh Khan: साल 2025 के आने पर बस दो दिन बाकी हैं। ऐसे में हर कोई इसके जश्न की तैयारियां में लगा हुआ है। नए साल के जश्न के स्वागत के लिए बॉलीवुड के स्टार्स भी कहां पीछे रहने वाले हैं। ज्यादातर बॉलीवुड सितारे अपना न्यू ईयर मनाने के लिए विदेश जाते हैं। ऐसे में कई सितारों को एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया। हाल ही में बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख पर नए साल के मौके पर अपने अलीबाग वाले फॉर्म हाउस से छुट्टियां मनाकर मुंबई वापस लौट आए हैं। इस दौरान खान परिवार में एक नया सदस्य भी नजर आया। जिसे खुद शाहरुख खान (ShahRukh Khan) अपनी गोद में लिए नजर आए।
ShahRukh Khan के परिवार में आया नया सदस्यशाहरुख खान (ShahRukh Khan) हाल ही में अपने अलीबाग वाले फॉर्म हाउस से छुट्टियां मनाकर मुंबई वापस लौटे। जिसके बाद उन्हें अपनी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना और अबराम के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस मौके पर उनके परिवार का एक नया सदस्य भी नज़र आया जिसे खुद किंग खान अपने हाथों में लिए प्यार से दुलारते नजर आए। ये नया सदस्य उनके घर का प्यारा डॉग है। शाहरुख बोट से उतरने के बाद अपने प्यारे पपी को हाथ में लिए तुरंत गाड़ी में बैठकर चल दिए। पैपराजी और फैंस से बचने के लिए उन्होंने एक लॉन्ग जैकेट से खुद को कवर किया हुआ था।
रूमर्ड बॉयफ्रेंड साथ नजर आई ShahRukh Khan की बेटीबता दें कि शाहरुख खान (ShahRukh Khan) के साथ उनकी बेटी और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा भी नजर आए। हालांकि, सुहाना दूसरी गाड़ी में बैठकर घर के लिए रवाना हुई। सुहाना को अक्सर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा के साथ स्पॉट किया जाता है। दोनों ने फरहान अख्तर की फिल्म द आर्चीज में साथ काम किया था। तभी से खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं किंग खान की बात करें तो वह हर साल अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अपने परिवार को देते हैं। क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए एक्टर परिवार और उनके दोस्तों को अलीबाग के फॉर्म हाउस ले गए थे।
इस फिल्म में नजर आएंगे ShahRukh Khan
शाहरुख खान (ShahRukh Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो पठान और जवान की सफलता के बाद वह बेटी सुहाना खान के साथ सुजॉय घोष की फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं। फिल्म में एक्टर ग्रे शेड्स में दिखेंगे। खबरों के मुताबिक फिल्म में शाहरुख सुहाना के किरदार को ट्रेनिंग देते नज़र आएंगे। वहीं दूसरी तरफ आर्यन खान भी अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू के लिए तैयार हैं। बता दें कि आर्यन ने स्टारडम नाम की फिल्म डायरेक्ट की है जो थिएटर पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
You may also like
भारत सरकार सख्त! दिल्ली में रह रहे 5 हजार पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश लौटने का आदेश..
घर में सांप घुस जाए तो घबराएं नहीं, रसोई में रखी इस चीज का छिड़काव करें, तुरंत भाग जाएगा ⤙
RBSE Result 2025: Rajasthan Board Class 10th, 12th Results Expected Soon at rajresults.nic.in
Bilawal Bhutto Zardari's Attitude Softened : बिलावल भुट्टो जरदारी की भी निकल गई हेकड़ी, अब बातचीत से समाधान की कही बात
दिल्ली व उत्तराखंड में एनसीईआरटी पुस्तकाें में भारी अंतर, अभिभावकाें ने किया विराेध