हाइलाइट्स
- दिल्ली में महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार.
- महिला के पास से 220 ग्राम गांजा बरामद.
- एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज.
नई दिल्ली: दिल्ली के बाहरी जिले में पुलिस ने ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 220 ग्राम गांजा बरामद हुआ. यह कार्रवाई 31 जुलाई की रात नांगलोई-सुल्तानपुरी रोड के ई-ब्लॉक में हुई. पुलिस गश्त पर थी, तभी एक महिला हरे सूट-सलवार में सफेद पॉलिथीन लेकर संदिग्ध तरीके से घूमती दिखी. पुलिस को देखकर वह अचानक भागने लगी. लेकिन टीम ने सतर्कता दिखाते हुए पीछा कर उसे पकड़ लिया.
महिला के नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस
जब महिला की तलाशी ली गई, तो उसके बैग से गांजा निकला. पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया और एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b)(ii)(A) के तहत केस दर्ज किया. बरामद गांजे को कानूनी प्रक्रिया के तहत सील किया गया है. पुलिस अब महिला के नेटवर्क को ट्रेस कर रही है. जांच की जा रही है कि वह किसके लिए काम करती थी और इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ ये मुहिम जारी रहेगी. उनका टारगेट बाहरी ज़िले को पूरी तरह ड्रग फ्री बनाना है. महिला की गिरफ्तारी इसी दिशा में एक अहम कदम है. इस केस ने एक बार फिर साबित किया कि नशे के धंधे में अब महिलाएं भी सक्रिय हो चुकी हैं और पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है.
You may also like
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फटˈ पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!
Video viral: मेट्रो में लड़की ने खुलेआम किया लड़के के साथ ये काम, चुपचाप सहता रहा, फिर जो हुआ वीडियो हो गया वायरल ....
ममता बनर्जी ने 'कन्याश्री' योजना की 12वीं वर्षगांठ पर जताया गर्व, बंगाल की महिलाओं से खास अपील
महाराष्ट्र के मालाड में पीएम मुद्रा योजना के नाम पर 33 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
रामकृष्ण परमहंस: मां काली के उपासक और स्वामी विवेकानंद के गुरु, शिक्षाएं ऐसी जो आज भी प्रासंगिक