Rekha: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा (Rekha) ने अपने करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में फिल्म ‘अंजाना’ से की थी। बॉलीवुड की आइकॉनिक स्टार रेखा की पर्सनल लाइफ के साथ-साथ उनकी प्रोफेशनल लाइफ भी सुर्खियों में रही है। उनकी लाइफ हमेशा से ही सुर्खियों में रही है। कहा जाता है कि रेखा जितनी सीधी हैं लेकिन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की लाइफ हमेशा से टेढ़ी रही है। एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म से ही लोगों की नजरों में आ गई थीं। उनसे 17 साल बड़े उनके को-स्टार बिस्वजीत चटर्जी ने इस फिल्म में रोल निभाया था।
रेखा के साथ 15 की उम्र में हुई थी बदसलूकीरेखा (Rekha) की डेब्यू फिल्म में उनकी उम्र मात्र 15 साल थी जबकि उनके साथी एक्टर की उम्र 32 साल थी। इस फिल्म में उनके साथ ऐसी घटना हुई जिसको वह कभी दिल से नहीं निकाल पाएंगी। इस फिल्म में उनके साथी एक्टर ने उन्हें जबरन किस किया था। इस घटना का जिक्र रेखा की जिंदगी पर आधारित यासर उस्मान द्वारा लिखी गई किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में किया गया है।
इस किताब में लिखा है कि जब रेखा (Rekha) ने 1969 में आई फिल्म ‘अंजाना सफर’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी तो सेट पर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था, जिसकी याद वह कभी अपने जहन से नहीं मिटा पाएंगी।
डेब्यू फिल्म में एक्टर ने किया था जबरन किसजब रेखा (Rekha) ने फिल्मों में एक्टिंग शुरू की थी तब उनकी उम्र ज्यादा नहीं थी। रेखा महज 15 साल की थीं जब उन्होंने फिल्म ‘दो शिकारी’ की शूटिंग शुरू की थी। ये फिल्म 1969 में बनी थी। लेकिन रिलीज 1979 में हुई थी। कहा जाता है कि इस फिल्म में रेखा का अपने से बड़े एक्टर विश्वजीत के साथ किसिंग सीन था। जो उनकी मर्जी के बिना शूट किया गया था। इस घटना से रेखा सदमे में आ गई थीं और रो पड़ी थीं।
एक्टर बिश्वजीत चटर्जी ने रेखा को किया था किसबिस्वजीत चटर्जी ने इस मामले में अपना बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने वही किया जो डायरेक्टर ने कहा था। रेखा (Rekha) जब फिल्मों में आईं तो उन्हें हिंदी बोलनी नहीं आती थी। साउथ इंडियन बैकग्राउंड की वजह से उनकी हिंदी पर पकड़ कमजोर थी। यहां तक कि उनके लुक्स का भी मजाक उड़ाया जाता था। बॉलीवुड में एक्ट्रेस के शुरुआती कुछ साल संघर्ष से भरे रहे थे। आज रेखा बॉलीवुड का बड़ा नाम है। रेखा (Rekha) सिर्फ अपनी फिल्मों ही नहीं बल्कि अपने फैशन सेंस और डांस के लिए भी जानी जाती हैं।
You may also like
दिल्ली-NCR में एयरटेल नेटवर्क ठप, 1.9 करोड़ से ज्यादा ग्राहक परेशान
AUS vs SA 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू कर सकते हैं डेवाल्ड ब्रेविस, कप्तान बावुमा ने दिए संकेत
Mumbai Rains: भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट पर मुंबई, स्कूल-कॉलेज बंद; अगले 5 दिनों तक बरसेंगे बादल
राष्ट्रवादी मंच ने तेज की चुनावी तैयारियां, स्नातक निर्वाचन में दमदार प्रत्याशी उतारने का ऐलान
यमुना एक्सप्रेस-वे पर एस्कॉर्ट्स कुबोटा करेगी 4500 करोड़ का निवेश