गुरुग्राम के एक शख्स की दोस्ती एक युवती से डेटिंग ऐप के जरिये हुई. फिर दोनों की वीडियो कॉल पर बातचीत शुरू हुई. इसके बाद युवती ने शख्स से कहा कि वो उससे प्यार करती है. इसके बाद उसने युवक को झांसे में लेकर शेयर बाजार में पैसे इनवेस्ट कराए. फिर ठगी कर ली. युवती ने शख्स से 73 लाख 42 हजार पांच सौ रुपये ठग लिए. पीड़ित शख्स गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी में आईटी कर्मी था. वो नौकरी छोड़ चुका है.
पीड़ित शख्स ने अपने साथ हुई ठगी की शिकयत पुलिस से की. उसने पुलिस को बताया कि वो मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत था. अब उसने नौकरी छोड़ दी है. अगस्त माह में बंबल ऐप पर उसकी एक युवती से बातचीत शुरू हुई. दोनों की कई दिनों तक बात हुई. फिर युवती ने व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल करना शुरू किया. शख्स ने युवती को बताया कि उसका सपना है कि वो गोवा में मकान ले.
शेयर बाजार में निवेश का दिया झांसाइसके लिए वो पैसे भी एकत्र कर रहा है. जब युवती ने शख्स के मुंह से ये बात सुनी तो उसने तुरंत ही शेयर बाजार में निवेश का झांसा उसे दिया. फिर युवती ने शख्स के 73 लाख रुपये से ज्यादा निवेश करा दिए और पूरी रकम ऐंठ ली. शख्स ने बताया कि उसने जैसे घर लेने के सपने वाली बात युवती को बताई तो उसने उससे कहा कि वो एक वेबसाइट जानती है, जिसके जरिये शेयर बाजार में निवेश किया जाए तो कोरोड़ों कमाए जा सकते हैं.
युवती ने शख्स से कहा कि उसने खुुद भी वेबसाइट के जरिये शेयर बाजार में निवेश करके 50 करोड़ तक कमाए हैं. युवती के झांसे में आकर शख्स ने उस फर्जी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाया. फिर उसको टेलीग्राम और व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया. इसके बाद एक महीने तक कई बार में शख्स ने जालसाजों के खाते में 73 लाख 42 हजार पांच सौ रूपये निवेश किए. फिर शख्स को खाते में दो करोड़ चार लाख रुपये दिखे.
रुपये निकालने का किया आवेदन तो नहीं निकलेइसके बाद शख्स ने 29 सितंबर को रुपये निकालने के लिए आवेदन किया, लेकिन वो रुपये नहीं निकाल सका. इसके बाद उसने कस्टमर केयर से संपर्क साधा तो जालसाजों ने उससे कहा कि वो 25 फीसदी राशि और जमा करे. हालांकि उसने रुपये नहीं जमा किए. इस पर शख्स को टेलीग्राम ऐप और वेबसाइट पर ब्लॉक कर दिया गया. युवती ने फिर शख्स से संपर्क किया और उसे रुपये जमा करने का झांसा दिया.
पीड़ित शख्स ने पुलिस को बताया कि उसकी जिंदगी भर की कमाई लूट ली गई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
You may also like
Nokia 800 Tough का नया वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, छह साल बाद मिलेगा अपग्रेड
Lawrene Bishnoi: कनाडा में तीन जगह लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कराई फायरिंग, कलाकारों से वसूली को बताया कारण, बीते दिनों ही गिरोह को आतंकी संगठन घोषित किया गया था
तेज रफ्तार पिकअप और एम्बुलेंस की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत
दार्जिलिंग में तबाही, 12 घंटे में 261 मिमी बारिश से कई जगह पहाड़ धंसा, अब तक 20 की मौत; आज उत्तर बंगाल जाएंगी ममता बनर्जी
Salary Hike: 15 साल बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, सरकार का अहम ऐलान