पेट्रोल-डीजल डलवाने के लिए आप भी पेट्रोल पंप कई बार गए होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि यहां पर पेट्रोल, डीजल के अलावा भी कई ऐसी सुविधाएं हैं जो फ्री में मिलती हैं, ज्यादातर लोगों को इनके बारे में नहीं पता होता.
हवा – पेट्रोल पंप पर आप अपनी गाड़ियों में हवा भरवा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा. यह एकदम फ्री है. पेट्रोल पंप पर इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक हवा भरने वाली मशीने लगी होती हैं. जिसके लिए एक कर्मचारी होता है.
पानी – पेट्रोल पंप पर पानी पीने के लिए फ्री इंतजाम किया जाता है. इसके लिए पेट्रोल पंप पर आरओ या वाटर कूलर लगाए जाते हैं.
वॉशरूम की सुविधा – पंप पर वॉशरूम की सुविधा भी आम लोगों के लिए एकदम फ्री होती है. कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है. इसके लिए कोई पैसा नहीं देना होता है.
फ्री कॉल – इमरजेंसी में आप पेट्रोल पंस से फ्री कॉल कर सकते हैं. यह सुविधा पेट्रोल पंप मालिकों को देनी दोती है.
फर्स्ट एड बॉक्स – इसके अलावा पेट्रोल पंप पर फर्स्ट एड बॉक्स भी रखना जरूरी होता है. जिसमें जरूरी दवाइयां और मरहम-पट्टी होती है. यह एक्सपायरी नहीं होनी चाहिए.
फायर सेफ्टी डिवाइस – पेट्रोल पंप पर अगर फ्यूल डलवाते समय वाहन में आग लग जाती है तो आप यहां फायर सेफ्टी डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा.
नोटिस – पेट्रोल पंप पर नोटिस लगा होना चाहिए. जिस पर पंप के खुलने और बंद करने का समय लिखा हो. इस पर छुट्टी की भी जानकारी देनी होती है.
पंप मालिक की डिटेल – पेट्रोल पंप मालिक, कंपनी का नाम और कॉन्टैक्ट नंबर भी यहां लिखना होता है. जिससे कि लोग जरूरत पड़ने पर पेट्रोल पंप से संबंधित शख्स से संपर्क कर सकें.
बिल – गाड़ी में पेट्रोल और डीजल डलवाने के लिए आपको बिल देने से मना नहीं किया जा सकता है. बिल से फायदा होता है कि अगर कोई गड़बड़ी हुई तो उसको सुधारा जा सके.
यहां करें शिकायत – अगर किसी पेट्रोल पंप पर ये सुविधाएं फ्री नहीं मिलती हैं या इनका चार्ज लिया जाता है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं. आप pgportal.gov पोर्टल पर या पेट्रोल पंप मालिक से शिकायत कर सकते हैं. पेट्रोलियम कंपनी की वेबसाइट पर विजिट कर आप नंबर और मेल आईडी ले सकते हैं.
You may also like
"Stocks to Watch" आज 3 अक्टूबर को एक्शन में रहेंगे ये 16 स्टॉक्स, मोटी कमाई का शानदार मौका
क्यों भाई आ गया स्वाद! अभिषेक शर्मा के नाम से पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी को बीजेपी ने किया ट्रोल, वीडियो वायरल
UPSC इंटरव्यू में पूछे जाने वाले मजेदार और चुनौतीपूर्ण सवाल
क्या आपकी टूथब्रश हर सुबह आपको धीरे-धीरे` ज़हर दे रही है? जानिए सच और बचाव के तरीके
राजस्थान: दशहरा समारोह में बड़ा हादसा, कुंभकरण के जलते पुतले के नीचे आया फोटोग्राफर, हालत अब स्थिर