IMC 2025: आज ये भारत के डिजिटल और टेक्नोलॉजी सेक्टर का सबसे बड़ा प्लेटफार्म India Mobile Congress (IMC) 2025 का आगाज होने जा रहा है. यह मेगा इवेंट 8 से 11 अक्टूबर तक नई दिल्ली के यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके 9वें एडिशन का उद्घाटन करेंगे. आईएमसी का इस बार का थीम है Innovate to Transform जिसमें 6G, क्वांटम कम्युनिकेशन, सैटकॉम और साइबर सिक्योरिटी जैसे विषयों पर खास चर्चा होगी.
क्या है इंडिया मोबाइल कांग्रेसइंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और टेक्नोलॉजी (TMT) इवेंट है. इसका आयोजन भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है. इस साल यह इवेंट 8 से 11 अक्टूबर तक यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में हो रहा है.
इस इवेंट में क्या होगा खासइस बार IMC 2025 का थीम Innovate to Transform रखा गया है. आयोजन में 6G, क्वांटम कम्युनिकेशन, सेमीकंडक्टर्स, ऑप्टिकल नेटवर्क और फ्रॉड प्रिवेंशन जैसे विषयों पर फोकस होगा. यह भारत की डिजिटल सॉवरेनिटी और नेक्स्ट-जेन टेक्नोलॉजी में लीडरशिप को दिखाने का बड़ा मौका होगा.
150+ देशों से 1.5 लाख विजिटर्स होंगे शामिलइवेंट में 150+ देशों से 1.5 लाख विजिटर्स, 7,000 ग्लोबल डेलीगेट्स और 400+ कंपनियां शामिल होंगी. जापान, कनाडा, यूके, रूस, आयरलैंड और ऑस्ट्रिया जैसे देशों की डेलिगेशन भी मौजूद रहेंगी. यह सहयोग भारत के ग्लोबल टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप को और मजबूत करेगा.
SATCOM सर्विस और समिटकेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि सरकार अब तक तीन SATCOM लाइसेंस जारी कर चुकी है. IMC 2025 में SATCOM समिट का आयोजन होगा, जिसमें सैटेलाइट-आधारित कम्युनिकेशन सेवाओं को आम जनता तक पहुंचाने पर चर्चा होगी. यह ग्रामीण और रिमोट इलाकों में कनेक्टिविटी लाने की दिशा में अहम कदम होगा.
AI और साइबर सिक्योरिटी पर रहेगा फोकसइस बार IMC के तहत AI Summit और Cyber Security Summit भी आयोजित होंगे. सिंधिया ने कहा कि जितना जरूरी टेलीकॉम सेवाएं देना है, उतना ही महत्वपूर्ण है 120 करोड़ यूजर्स के डेटा और सिक्योरिटी की रक्षा करना. यह पहल सरकार की उस विजन का हिस्सा है जिसमें जिम्मेदार AI और सिक्योर टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जा रहा है.
स्टार्टअप्स और इन्वेस्टमेंटIMC 2025 में पहली बार IMC Aspire Program आयोजित होगा. इसमें 500 स्टार्टअप्स और 300 से अधिक निवेशक एक मंच पर आएंगे. यह कार्यक्रम स्टार्टअप्स के लिए एक फाइनेंसिंग एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म की तरह काम करेगा, जहां इनोवेटर्स और निवेशक आमने-सामने होंगे. यह भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है.
You may also like
पूजा भट्ट ने याद किए पुराने दिन, फिल्म 'तमन्ना' का पोस्टर शेयर कर बताई दिल की बात
'भारत का स्वर्णिम युग चल रहा है', पीएम मोदी के 24 साल के नेतृत्व पर भाजपा नेताओं ने दी बधाई
बिहार चुनाव में बुजुर्गों, दिव्यांगों और सेवा मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट की सुविधा, चुनाव आयोग की गाइडलाइन जारी
हरियाणा के स्कूलों में पढ़ाया जा सकता है आरएसएस का पाठ, शिक्षा मंत्री बोले- ये सौभाग्य होगा
सुप्रिया सुले ने सरकार के राहत पैकेज पर उठाए सवाल, कहा- हमें घोषणा नहीं, एक्शन चाहिए