यूपी के बरेली में एक एडवोकेट की पत्नी अपने बॉयफ्रेंड संग भाग गई. पति ये सदमा बर्दाश्त न कर सका और उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है. इतना ही नहीं पति ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें कहा है कि मेरे।बच्चों को मेरी पत्नी को न दिया जाए. पुलि, पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
मामला कैंट थाना क्षेत्र का है. बरेली के रहने वाले एक एडवोकेट की शादी करीब 8 साल पहले हुई थी. उनके दो छोटे बेटे हैं. आरोप है कि पिछले कुछ महीनों से उनकी पत्नी का एक युवक से प्रेम संबंध था. परिजनों ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी. कुछ दिन पहले वो घर से अचानक गायब हो गई. परिजनों को लगा कि वह मायके चली गई होगी, लेकिन जब वहां भी नहीं मिली तो पति ने उसकी तलाश शुरू की. बाद में पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. यह खबर मिलते ही पति टूट गया.
सुसाइड नोट में लिखा मेरे बेटों को उसे मत देना
पत्नी के जाने के बाद एडवोकेट गहरे डिप्रेशन में चला गए. उन्होंने घर में जहर खा लिया. परिजनों ने उन्हें बेहोशी की हालत में पाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान डॉक्टरों को उनकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला. उसमें लिखा था- मैं अब जी नहीं सकता. जिसने मुझे और मेरे बच्चों को धोखा दिया, उसे मेरे बेटों के पास मत जाने देना. इस नोट को पढ़कर परिवार के लोग फूट-फूटकर रो पड़े. पुलिस ने सुसाइड नोट अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस कर रही जांच, बच्चों का भविष्य अधर में
पुलिस के मुताबिक, यह पूरा मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा हुआ है. एडवोकेट की पत्नी और उसका प्रेमी फिलहाल लापता हैंय पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है. थाना कैंट प्रभारी ने बताया कि पति फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और बयान देने की हालत में नहीं है. उनके होश में आने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा.
परिवार ने लगाई पुलिस से गुहार
उधर, परिवार के लोग बच्चों की चिंता में डूबे हैं. दादा-दादी ने कहा कि बेटे की हालत देखकर दिल कांप जाता है. उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि पत्नी और उसके प्रेमी को जल्द पकड़ा जाए.
You may also like

'फिर तो सत्ता के हकदार नहीं', तेजस्वी के लिए गले की फांस बना 'वक्फ' पर बयान, जमकर बरसे शहाबुद्दीन रजवी

मुख्यमंत्री धामी ने किया 'सतर्कता-हमारी साझा जिम्मेदारी' थीम पर आधारित जन जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ

कुंडली में कितनी भी रुकावट हो… इस मंदिर में माथा टेकते ही बन जाता है विवाह का योग, जाने कहाँ है ये चमत्कारी धाम

एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो की मलेशिया में हुई मुलाक़ात, क्या हुई बात?

एस. जयशंकर और मलेशियाई विदेश मंत्री की द्विपक्षीय बैठक, म्यांमार के ताजा हालात पर की चर्चा





