मुरादाबाद, 9 अक्टूबर . बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती द्वारा Samajwadi Party (सपा) पर किए गए तीखे हमलों का पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने करारा जवाब दिया है.
मायावती ने सपा पर कांशीराम के योगदान को नजरअंदाज करने और उनकी विरासत का अपमान करने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में डॉ. हसन ने कहा कि मायावती का यह बयान पूरी तरह गलतफहमी और निराधार इल्जाम पर आधारित है. सपा Government में हर चीज का ऑडिट हुआ और एक-एक पाई का हिसाब रखा गया. मैं मायावती को बिना सबूत के ऐसे आरोप नहीं लगाने की सलाह देता हूं.
डॉ. हसन ने कहा, “अखिलेश यादव कांशीराम का बहुत सम्मान करते हैं. सपा Government में पार्कों का रखरखाव भी बेहतर ढंग से किया गया. सियासत में झूठे इल्जाम लगाना उचित नहीं है. मायावती के आरोपों में कोई दम नहीं है. सपा ने हमेशा सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लिए काम किया है.”
मायावती द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) Government की तारीफ करने पर तंज कसते हुए डॉ. हसन ने कहा, “यह तो सभी जानते हैं कि बसपा भाजपा की बी-टीम है. मायावती इस समय इसलिए भाजपा की तारीफ कर रही हैं क्योंकि उनकी पार्टी को भाजपा ने ऐसी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है, जहां उनके पास तारीफ करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा.”
उन्होंने मायावती को उनके पुराने बयानों की भी याद दिलाई, जब वह तिलक, तराजू और तलवार जैसे बयानों के लिए जानी जाती थीं.
डॉ. हसन ने पीडीए का जिक्र करते हुए कहा कि सपा ने हमेशा पिछड़े, दलित और मुस्लिम समुदायों का ख्याल रखा है. सपा Government में दलितों और मुस्लिमों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गईं, जबकि बसपा और भाजपा Governmentों में मुस्लिम समुदाय को नजरअंदाज किया गया.
उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव ने दलितों के लिए बहुत कुछ किया. आज की तरह नहीं कि दलित गांवों में घोड़े पर चढ़कर अपनी बारात भी नहीं ले जा सकते. गांवों में दलितों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है.”
मायावती के सपा पर हमलावर रुख को लेकर डॉ. हसन ने इसे एक सुनियोजित रणनीति करार दिया.
उन्होंने कहा, “मायावती मेरी नेता रही हैं और देश की बड़ी नेता हैं, लेकिन कुछ मजबूरियों के चलते उन्हें यह सब करना पड़ रहा है. हर बात प्रेस में नहीं कही जा सकती. मायावती के आरोप Political रूप से प्रेरित लगते हैं. मैं मायावती से अपील करता हूं कि वो बिना सबूत के आरोप लगाने से बचें और समाज को एकजुट करने में योगदान दें.”
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
अनूपपुर: ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, शव रख ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
तालिबान के विदेश मंत्री भारत यात्रा पर, द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा संभव
आदिवासियों की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है मुड़मा मेला : मंत्री
हेमंत सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं में ला रही पारदर्शिता : विनोद
भारत और झारखंड की समावेशी सोच को स्पीकर ने सीपीए सम्मेलन में किया प्रस्तुत