Mumbai , 31 अगस्त . अभिनेता राजकुमार राव को फिल्म ‘शाहिद’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. फिल्म के लिए आज भी उन्हें खूब सराहा जाता है. फिल्म वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी की कहानी कहती है.
फिल्म में मोहम्मद जीशान अय्यूब, प्रभलीन संधू और बलजिंदर कौर भी अहम भूमिकाओं में हैं. हंसल मेहता ने इसे डायरेक्ट किया था. राजकुमार राव को बतौर एक्टर लेने के लिए उन्हें क्या करना पड़ा था, इसकी पूरी कहानी उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताई है.
दरअसल, Sunday को राजकुमार राव के जन्मदिन पर हंसल मेहता ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया. इसके बाद बताया कि कैसे नए एक्टर को कास्ट करने के लिए उन्होंने निर्माताओं को मनाया था.
हंसल मेहता ने लिखा, “यह एक पोस्टर हमने इसलिए बनाया था ताकि हम अपने निर्माता सुनील बोहरा को यह समझा सकें कि एफटीआईआई से पास आउट यह लड़का ही शाहिद आजमी का किरदार निभाने के लिए सही है. फिल्म का यह शीर्षक इसलिए रखा गया क्योंकि कई लोगों के अनुसार एक मुस्लिम शीर्षक व्यावसायिक रूप से उपयुक्त नहीं था. शुरुआत में जो टीम के साथ थे उनमें से कई लोगों ने फिल्म छोड़ दी, लेकिन जिन कुछ लोगों ने इस पर अपना विश्वास बनाए रखा, उनमें राजकुमार राव भी हैं, जिन्होंने 11 महीने से अधिक का समय इस फिल्म को दिया.”
हंसल ने आगे बताया कि उस दिन से ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और आज राजकुमार राव उनके लिए फैमिली मेंबर की तरह हैं. हंसल मेहता ने आगे कहा कि उसी दिन एक एक्टर का जन्म हुआ था, जिनका आज जन्मदिन है.
इस फिल्म को समीर गौतम सिंह ने लिखा था. अनुराग कश्यप और सुनील बोहरा ने रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मिलकर यूटीवी स्पॉटबॉय बैनर तले ‘शाहिद’ को बनाया था. फिल्म में जीशान अय्यूब ने शाहिद यानी राजकुमार राव के दोस्त का रोल प्ले किया था. यह हंसल मेहता की बेस्ट फिल्मों में से एक है.
–
जेपी/केआर
You may also like
पति से लड़ दूसरे कमरे में सो गई बीवी, आधी रात गया मनाने-सीन देख उडे होश
हटो हटो एक व्यक्ति स्ट्रेचर पर आवाज देते हुए अस्पताल के अंदर दाखिल हो रहा है । तभी स्टाफ के व्यक्ति ने उनसे पूछा क्या हुआ? वह व्यक्ति बोला इनका एक्सीडेंट हुआ है सड़क किनारे पड़े हुए थे! कौन है? यह मैं नहीं जानता हूं हॉस्पिटल पास में था मैं यही ले आया । स्टाफ का व्यक्ति बोला
मेडिकल_किडनैपिंग ये होती है…… अभिनव वर्मा की माँ, जो सिर्फ 50 बरस की थीं, पेट में दर्द उठा। नज़दीक ही एक प्राइवेट अस्पताल बना है। डा. कनिराज ने माँ को देखा और अल्ट्रा साउंड कराने को कहा। प्राइवेट अस्पताल में ही अल्ट्रा साउंड हुआ और
एक महिला ने “अल-बगदादी” नामक एक कपड़ा व्यापारी से शादी की, जो कंजूस था। एक दिन उसने एक मुर्गी खरीदी और अपनी पत्नी से उसे पकाने को कहा। जब वे खाना खा रहे थे तो उन्होंने दरवाजे पर दस्तक सुनी। पति ने दरवाजा खोला और देखा कि एक गरीब आदमी कुछ खाना मांग रहा है। उसने उसे कुछ
पति-पत्नी बाथरूम में कर रहे थे ये काम, तभी हो गया कांड, अब रोते-रोते पहुंचे थाने