New Delhi, 23 सितंबर . BJP MP निशिकांत दुबे ने Tuesday को कांग्रेस पार्टी पर ‘कॉरपोरेट दलाली’ और भारतीय धन को विदेशी बैंकों में जमा करने का गंभीर आरोप लगाया.
उन्होंने कांग्रेस को ‘देश बेचने का ठेकेदार’ करार देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश से सवाल किया कि क्या उन्होंने यह जिम्मेदारी ले रखी है?
BJP MP निशिकांत दुबे ने Tuesday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ डॉक्यूमेंट शेयर करते हुए राहुल गांधी और जयराम रमेश से सवाल किए.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “कांग्रेस पार्टी की ‘कॉरपोरेट दलाली’ और ‘भारतीय पैसे’ को स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा करने की कहानी राहुल गांधी आपकी जुबानी, 19 मार्च 1985 को जब राजीव गांधी Prime Minister और विश्वनाथ प्रताप सिंह वित्त मंत्री थे, Mumbai एयरपोर्ट पर दो व्यक्तियों (अमीन साहब और नानावती) के पास से लगभग 3.5 लाख अमेरिकी डॉलर (तत्कालीन मूल्य के हिसाब से आज करीब 3 करोड़ रुपए से अधिक) जब्त किए गए थे. वित्त मंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने Lok Sabha में स्पष्ट किया था कि यह पैसा मुरुगेश जयकृष्ण का है.”
BJP MP ने दावा किया कि जयकृष्ण Gujarat में व्यापार करने वाला कांग्रेस का कार्यकर्ता था, जिसने Gujarat विधानसभा चुनाव में 65 लोगों को 10-10 लाख रुपए दिए, Ahmedabad में 50 एकड़ जमीन मात्र 1 रुपए में दी और 1982 के एशियाई खेलों के लिए पूरा गेम्स विलेज बनवाया.
उन्होंने आरोप लगाया कि Gujarat औद्योगिक विकास निगम और Gujarat खाद निगम के अध्यक्ष रहे मुरुगेश जयकृष्ण को बैंक ने ‘फोन बैंकिंग’ से लोन दिया, जबकि 16 कपड़ा मिलें धन की कमी से बंद हो रही थीं.
निशिकांत दुबे ने इसे कांग्रेस की ‘कॉरपोरेट दलाली’ का प्रतीक बताते हुए जयराम रमेश से भी सवाल किया. उन्होंने कहा, “आप लोगों ने देश बेचने का ठेका ले रखा है?”
–
एफएम/एबीएम
You may also like
(अपडेट) स्वच्छता, सेवा व विकास को समर्पित दौरे पर सोमवार को काशी आएंगे मुख्यमंत्री
कमला केशव ने लहराया मेधा का परचम
पूर्व भारतीय गेंदबाज ने 'This or That' में सूर्या को नहीं बल्कि इस अफगान को चुना बेस्ट टी20 कप्तान
सौतेली मां को लेकर भाग गया बेटा` शादी भी की पिता का छलका दर्द बोले- मेरे सारे अरमान अधूरे रह गए
अमेरिकी सरकार के शटडाउन के बीच बिटकॉइन की बड़ी छलांग, कीमत 1.25 लाख डॉलर के पार