मुंबई, 12 मई . बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने देश-विदेश में अपने अभिनय का लोहा मनवाया और कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए. इन दिनों वह वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ को लेकर चर्चाओं में हैं. लोगों को उनकी अदाकारी काफी पसंद आ रही है. फैंस सोशल मीडिया के जरिए उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस से मिल रही प्रतिक्रिया पर ईशान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और सबका धन्यवाद दिया. साथ ही ट्रोलर्स की भी बोलती बंद कर दी. उनके इस पोस्ट पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने कमेंट किया.
ईशान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए. इनमें कुछ तस्वीरें ऐसी भी थीं, जो ‘द रॉयल्स’ के सेट से ली गई थीं. एक फोटो में वह कार में सोते नजर आ रहे हैं, तो दूसरी फोटो में वह स्वैग के साथ कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. एक तस्वीर में तो भूमि पेडनेकर उनके साथ खड़ी नजर आ रही हैं. इस फोटो में वह केक के सामने खड़े हैं और सीरीज की बाकी टीम भी नजर आ रही है.
वीडियो की बात करें तो एक वीडियो में वह शर्टलेस नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वह स्ट्रेचिंग करते दिख रहे हैं. बाकी वीडियो में वह डांस और ड्राइविंग करते हुए दिखाई दिए. एक्ट्रेस भूमि ने हार्ट इमोजी कमेंट किया.
अपनी इस पोस्ट में फैंस का धन्यवाद देते हुए एक्टर ने लिखा, ”मैं आपके भेजे हुए मैसेज, चिट्ठियां, यहां तक कि राइटअप भी देख रहा हूं! यह सब देखकर दिल करता है कि स्क्रीन के उस पार आकर आप सबको गले लगा लूं. आपके इस प्यार का बहुत-बहुत शुक्रिया, ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और मुझे प्रेरणा देता है.”
इसके आगे उन्होंने कैप्शन में ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा, ”अब मैं आपके साथ कुछ बीटीएस फोटोज शेयर कर रहा हूं. दूसरी स्लाइड सबूत है कि मैं वाकई कोशिश कर रहा था कि शर्ट पहनूं… लेकिन कोशिश नाकाम रही!”
बता दें कि हाल ही में रैंप वॉक के दौरान उन्होंने अपनी शर्ट उतारी थी और अपनी कूल बॉडी फ्लॉन्ट की थी. इस पर लोगों ने उन पर सलमान खान की कॉपी करने का इल्जाम लगाया और शर्ट पहनने की सलाह दी. ट्रोल होने पर ईशान ने अब अपने इस अंदाज में उन्हें जवाब दिया.
–
पीके/एबीएम
You may also like
कान्स 2025 में शार्मिला टैगोर की फिल्म का प्रीमियर, करीना कपूर ने जताई खुशी
कैटरीना कैफ का हॉलीवुड एक्टर पर क्रश और सलमान के साथ रिश्ते की कहानी
DGMO वार्ता में किसने क्या कहा... किन मुद्दों पर बनी सहमति... जानें सबकुछ
लाटू में आयोजित कार्यक्रम सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, आस्था, परंपरा और एकता का प्रतीक : सीएम धामी
'पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे आतंक के आका, भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया'