Bhopal , 29 अगस्त . Madhya Pradesh के मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक साल की सेवा वृद्धि मिली है. इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
उन्होंने कहा कि इस सरकार से तो उम्मीद बची नहीं. मुख्य सचिव से ही उम्मीद है. उन्होंने मुख्य सचिव को बधाई देने के साथ ही कहा है कि राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है जिसके चलते जनप्रतिनिधि और अफसरों में झगड़े हो रहे हैं.
राज्य के मुख्य सचिव अनुराग जैन को 31 अगस्त कोसेवानिवृत्त होना था, लेकिन उससे पहले उन्हें एक साल की सेवा वृद्धि मिली है. मुख्य सचिव जैन को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने बधाईदी और साथ ही राज्य में जनप्रतिनिधियों औरअफसरोंर के बीच बढ़ते विवाद का जिक्र भी किया.
उन्होंने पिछले दिनों भिंड जिले में भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच हुए विवाद और हाथापाई की स्थिति का जिक्र किया और मुख्य सचिव से कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार के कारण जनप्रतिनिधियों और आईएएस-आईपीएसस अधिकारियों के बीच झगड़े बढ़ने लगे हैं. सभी एक-दूसरे को बड़ा चोर बताने लगे हैं; इस पर लगाम लगाना जरूरी है.
उन्होंने आगे कहा कि राज्य पर कर्जबढ़ रहा है, मुख्य सचिव राज्य के प्रमुखहैं, और वे पूर्व में आर्थिक विभाग के प्रमुख सचिव रहे हैं. इसलिए Madhya Pradesh की स्थिति को देखते हुए सामूहिक प्रयास करना चाहिए. कर्ज का बोझ कमहो, प्रशासनिक अराजकता पर लगाम लगे और अधिकारी तथा जन प्रतिनिधि का झगड़ा सड़क परहै. मुख्य सचिव को इस पर भी ध्यान देना चाहिए. सरकार से आस नहीं रही, इस स्थिति में मुख्य सचिव की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है.
उन्होंने Madhya Pradesh में बढ़ते महिला अपराध और अराजकता का हवाला देते हुए कहा, “राज्य में महिलाओं का रहना दूभर हो गया है. जिस तरह की अराजकता है उसके चलते यहां प्रतिदिन 30 दुष्कर्म की वारदातें बढ़ रही हैं. अन्य अपराध हो रहे हैं. यह भयावह अराजकता की स्थिति है, घरेलू हिंसा बढ़ रही है, अपहरण हो रहे हैं और जब कहते हैं कि सबसे ज्यादा अपराध Madhya Pradesh में हो रहे हैं तो सरकार नाराज होती है. राज्य के Chief Minister मोहन यादव ही गृहमंत्री हैं, इसलिए उन्हें इन स्थितियों का ध्यान रखना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह की बात को बहनों का अपमान बताती है, जबकि बहनों का अपमान तो यह है कि लाडली बहनों से तीन हजार रुपए माह देने की बात कही जाती है और मिलते सिर्फ 1200 रुपए हैं. जब तीन हजार रुपए देंगे तो बहनों का सम्मान होगा.
राज्य में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर चुकी है. आगामी रणनीति की चर्चा करते हुए पटवारी ने कहा कि सभी अध्यक्षों को 30 दिन का कार्यक्रम दे दिया गया है. राज्य में कांग्रेस जो अभियान चला रही है, इसके साथ-साथ जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति 30 दिन के अंदर हो जाएगी.
–
एसएनपी/एएस
You may also like
राहुल गांधी की तस्वीर को भाजपा समर्थकों ने बनाया पांवदान
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
भारतीय अर्थव्यवस्था किस दर से बढ़ेगी, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दिया यह जवाब
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी