चंडीगढ़, 28 अगस्त . दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार और इसके मुखिया भगवंत मान पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने बेईमानों को वोट दे दिया, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा है.
सिरसा का यह बयान उस वक्त आया है जब पंजाब के अधिकतर जिलों पर बाढ़ का संकट मंडरा रहा है.
से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश इस वक्त डूबा हुआ है. बहुत ही बुरी स्थिति है. दूसरी ओर, पंजाब के Chief Minister भगवंत मान 40 लाख रुपये खर्च कर जहाज में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को तमिलनाडु घुमाने में व्यस्त रहे. यह बहुत ही दुख की बात है.
Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी की ओर से 1984 के पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा का मनजिंदर सिंह सिरसा ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मैं उनके काम से बहुत खुश हूं और इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. दिल्ली में हम लोगों ने नौकरी देने का काम किया, और Haryana दूसरा प्रदेश बना है जो नौकरी देने का ऐलान कर चुका है. मैं उनका धन्यवाद करता हूं.
दूसरी ओर से पंजाब में बाढ़ के हालात पर पंजाब के Chief Minister भगवंत मान ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, “लोगों ने मुझे पंजाब की जिम्मेदारी देकर जो हेलीकॉप्टर दिया है, उसे मैंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों के लिए राशन और मदद पहुंचाने के काम में लगा दिया है. हेलीकॉप्टर के जरिए सभी लोगों तक राशन पहुंचाया जाएगा. हम लोगों के दुख–सुख में हमेशा साथ खड़े हैं.
दूसरी पोस्ट में लिखा, “गुरदासपुर और पठानकोट के बाढ़ प्रभावित इलाकों का ग्राउंड जीरो पर जाकर जायजा लिया. स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए उन्हें हौंसला और हिम्मत बनाए रखने की अपील की. प्राकृतिक आपदा किसी के बस में नहीं होती, लेकिन हमारी सरकार द्वारा किसी को असहाय नहीं छोड़ा जाएगा. हमारे लिए एक-एक जान कीमती है. पंजाब सरकार का हेलीकॉप्टर लोगों की मदद के लिए हर वक्त हाजिर है. वादे के मुताबिक लोगों के हर नुकसान की भरपाई भी जरूर करेंगे. जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे.“
–
डीकेएम/केआर
You may also like
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी`
Stocks to Buy: आज JP Power और Waaree Energies समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
15 दिन लगातार खा लिया कड़ी पत्ता तो शरीर में जो होगा उसे देखकर खुद को भी नहीं होगा यकीन`
आपकी रसोई की हल्दी असली है या 'पीला ज़हर'? घर पर 2 मिनट में ऐसे करें पता`
डायबिटीज के मरीजों के लिए मौत की तरह ये दाल शरीर में जाते ही बन जाती है ज़हरीला विष खाना है तो सोच समझ कर`