रायपुर, 26 सितंबर . रायपुर के सिलतारा चौकी स्थित निर्माणाधीन गोदावरी स्टील प्लांट में एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. Chief Minister विष्णु देव साय ने हादसे पर दुख जताया है.
यह हादसा काम के दौरान हुआ, जब कारखाने की संरचना का एक हिस्सा अचानक ढह गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए मजदूरों के दौड़ते ही एक जोरदार धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई.
आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत कार्रवाई की और वरिष्ठ Police अधिकारी बचाव कार्यों में समन्वय स्थापित करने और बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे.
दस घायलों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, छह को मृत घोषित कर दिया गया. बाकी लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से कई गंभीर चोटों के कारण आईसीयू में भर्ती हैं. फैक्ट्री के बाहर, मजदूरों के परिवारों के इकट्ठा होने और खबर जानने के लिए बेचैनी के बीच, शोक का माहौल था.
Chief Minister विष्णु देव साय ने हादसे का संज्ञान लिया और गहरा दुख व्यक्त किया है.
लखन पटले, एडिशनल एसपी रायपुर ने को बताया, गोदावरी स्टील पावरप्लांट में दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. प्लांट में कुछ काम चल रहा था, जिस दौरान एक दिवार गिरी. इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि हादसे में एजीएम की भी मौत हुई है, जबकि जीएम घायल हैं. पूरे हादसे की जांच की जा रही है.
एक स्थानीय ने बताया कि हादसे की वजह से इलाके के लोग परेशान हैं. हर क्षेत्र के लोग यहां पर हुए हैं. हादसे के बाद कोई जवाबदेही तय करने वाला नहीं है.
सिलतारा चौकी Police ने इमारत ढहने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. हालांकि शुरुआती जांच में संरचनात्मक अस्थिरता की ओर इशारा किया गया है, लेकिन अधिकारियों ने लापरवाही की आशंका से इनकार नहीं किया है. वरिष्ठ Police अधिकारी ने कहा, “हम सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और गवाहों से बात कर रहे हैं. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.”
–
एससीएच/एएस
You may also like
गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, तीन महिलाओं की मौत
केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात, स्वास्थ्य की दी शुभकामनाएं
रोहित शर्मा की तो गई, पर सूर्यकुमार यादव की टी20 कप्तानी से खतरा टला? अजीत अगरकर के इस बयान से समझिए
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से नौ बच्चों की मौत, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
कफ सिरप में विषैले रसायन की पहचान, बच्चों की मौत की जांच जारी