कोंडागांव, 15 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों, डीआरजी और Police के जारी अभियान को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोंडागांव जिले में सक्रिय 5 लाख की इनामी महिला Naxalite गीता उर्फ कमली सलाम ने Police के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.
पूर्वी बस्तर डिवीजन की टेलर टीम कमांडर (एलबीडी) रही गीता ने Police अधीक्षक अक्षय कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
महिला Naxalite गीता पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. Police के अनुसार, लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों, संगठन के अंदर बढ़ते मतभेद और वरिष्ठ नेताओं के आत्मसमर्पण के कारण गीता ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया.
आत्मसमर्पण करने पर गीता को “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति” के तहत 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है. इसके साथ ही शासन की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं प्रदान किए जाने की प्रक्रिया जारी है.
पिछले दिनों सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजापुर जिले में पांच लाख रुपए के इनामी Naxalite को मार गिराया था. Police ने इस दौरान मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए थे.
सुरक्षा बलों को बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के गमपुर-पुरंगेल के जंगलों में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान नक्सलियों ने एसटीएफ और डीआरजी के जवानों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग होते ही सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो घंटे में पांच लाख के इनामी Naxalite को मार गिराया.
मारे गए माओवादी की पहचान गमपुर निवासी आयतु पोड़ियाम (35) के रूप में हुई है, जो गंगालूर एरिया कमेटी का सदस्य था. माओवादी संगठन में आयतु एसीएम के पद पर था और गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय था, जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम Police ने घोषित कर रखा था.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
इब्राहिम जादरान पर लगा जुर्माना, बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में किया था आचार संहिता का उल्लंघन
CWC 2025: फातिमा सना की धमाकेदार गेंदबाज़ी, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को राका मजह 133 रन पर
बिहार चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारा नहीं, प्रत्याशी भर रहे नामांकन का पर्चा
मध्य प्रदेश में ओरछा सहित 18 लोकों का निर्माण : सीएम मोहन यादव
BSNL ने लॉन्च किया Diwali Bonanza प्लान, फ्री मिलेगा महीनेभर का इंटरनेट, 1 रुपए में सिम