छपरा, 4 मई . बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी घाट पर रविवार को सरयू नदी में नहाने गए चार युवकों में से एक की डूबकर मौत हो गई, जबकि तीन को एक ग्रामीण की तत्परता से सकुशल बचा लिया गया.
मृतक की पहचान डुमरी गांव निवासी मुमताज खान के 18 वर्षीय पुत्र आरिफ उर्फ मुन्ना के रूप में की गई है. घटना के बाद नदी किनारे लोगों की भारी भीड़ जुट गई.
इस घटना के बाद मृतक के घर में चीख-पुकार मच गई और पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया. घर के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, चारों युवक सुबह सरयू नदी में नहाने गए थे. इस दौरान नदी की तेज धार में वे डूबने लगे और मदद के लिए चिल्लाने लगे. मौके पर मौजूद स्थानीय युवक अशोक कुमार चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन चौथा युवक नदी की गहराई में समा गया.
घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद डुमरी घाट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. प्रशासन ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
स्थानीय निवासी इमतियाज खान ने बताया कि सभी युवक डुमरी गांव के ही रहने वाले हैं और फिलहाल कोलकाता में रहते थे. वे इसी महीने के अंत तक वापस लौटने वाले थे. उन्होंने कहा कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाकी तीन को ग्रामीणों ने बचा लिया.
वहीं, दिलेर खान नामक युवक ने बताया कि यह घटना सुबह के समय घटी, जब चारों युवक नदी में नहाने आए थे. उन्होंने बताया कि अशोक चौधरी की सूझबूझ से तीन की जान बच गई, लेकिन एक युवक को नहीं बचाया जा सका.
–
डीएससी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
1 ही दिन में हनीमून खत्म कर घर लौटा जोडा, घर पहुंचते ही पति के खिलाफ दुल्हन ने दर्ज कराई FIR, यह है वजह 〥
किराना दुकान पर सगे भाइयों को आया लखपति बनने का सपना, शुरू किया बिजनेस, कमाई का राज जान दंग रह गई पुलिस 〥
Maharashtra HSC Result 2025 Roll Number: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट रोल नंबर से चेक कैसे करें? mahahsscboard.in परिणाम
कार में बैठे-बैठे लड़के के साथ संबंध बना रही थी कॉलेज की लड़की, दोस्त ने पूछा-कैसा 〥
मसूरी में कैंपटी फॉल ने लिया विकराल रूप, सहम गए पर्यटक, उत्तराखंड में 8 मई तक ऑरेंज अलर्ट