Patna, 15 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए Political दलों की तरफ से अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांटने की शुरुआत हो गई है. इस दौरान जेडीयू और राजद ने अपने-अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांटे, जिसके बाद प्रत्याशी जनता से वोट देने की अपील करते हुए नजर आए.
इस बीच समस्तीपुर से राजद प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि जनता ही मालिक है, जनता ही जिताती है और जनता ही हराती है. जो जनता के लिए ईमानदारी से काम करता है, उसको वोट मांगने की जरूरत नहीं होती. मंत्री होने के बाद भी वे बंगले में नहीं रहे, बल्कि जनता के बीच में रहे. हमें पूरा भरोसा है कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में Government बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में किसी Government ने महिलाओं को नहीं समझा. तेजस्वी यादव की घोषणा के बाद ही नीतीश Government ने महिलाओं को आर्थिक मदद देने की शुरुआत की है.
सिंबल मिलने के बाद महुआ से राजद प्रत्याशी मुकेश कुमार रौशन ने कहा कि इस बार हम 25 हजार से ज्यादा वोटों से जीतेंगे. हमारी पिछली बार से ज्यादा सीटें आएंगी. यह पूछे जाने पर कि उनका मुकाबला तेज प्रताप यादव से होगा, तो उन्होंने कहा, “हमारे नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव हैं. बिहार में राजद की Government बनने जा रही है. हमारे सामने कोई चुनौती नहीं है. महुआ की धरती समाजवादियों की धरती है और उनका आशीर्वाद हमारे साथ है.”
मुजफ्फरपुर की सकरा विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी अजीत कुमार ने कहा कि इस बार सकरा में रिकॉर्ड टूटेगा और ऐतिहासिक जीत होगी. बिहार में जेडीयू की बड़ी जीत होगी.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
हाईकोर्ट ने फर्रुखाबाद की एसपी को वकील पेश करने तक कोर्ट से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया
डिजिटल अरेस्ट धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
पाकिस्तानी सेना और अफगान तालिबान के बीच सीमा पर लड़ाई छिड़ी, चौकियां व टैंक नष्ट करने का दावा
आज चन्द्रमा के गोचर से नौकरीपेशा और बिजनेस वालों को मिलेगी अपार सफलता और धनलाभ, वीडियो राशिफल में जाने किन्हें रहना होगा सावधान
रेलवे ओवरब्रिज पर पटरी के पास रील बनाते कपल के उडे होश, वंदे भारत ट्रेन का खौफनाक वीडियो वायरल