रायपुर, 26 सितंबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मास्यूटिकल सेक्टर पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है, जो 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा.
इस ऐलान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. बैज ने कहा, “अमेरिका पहले ही हमारे देश के निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा चुका है. इसके बाद वीजा शुल्क महंगा कर दिया गया.”
उन्होंने Prime Minister Narendra Modi और ट्रंप की निजी दोस्ती पर तंज कसते हुए कहा, “पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती का नतीजा आज पूरा देश भुगत रहा है. उनकी दोस्ती के बीच में क्या चल रहा है, यह तो वही जानें, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था को इसका झटका लग रहा है.”
वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मैनर्स की कमी है. विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में टिप्पणी की, “राहुल गांधी सबके सामने अपनी बहन प्रियंका गांधी को किस करते हैं. कौन सा जवान भाई अपनी जवान बहन को बीच सड़क पर चूमता है? ऐसी हरकतें भारतीय संस्कृति में शोभा नहीं देतीं.”
कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर दीपक बैज ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बैज ने कहा, “हमें लगता है कि शायद कैलाश विजयवर्गीय की बहन नहीं होगी. मुझे लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है. भाजपा नेता बार-बार ऐसी अभद्र टिप्पणियां करते हैं, जो Political विमर्श को गिरा रही हैं.”
दीपक बैज ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, “Prime Minister मोदी दो तरीके की बातें करते हैं. एक तरफ मुफ्त की रेवड़ी बांटने का विरोध करते हैं, वहीं बिहार चुनाव हारते देख मुफ्त रेवड़ियां बांट रहे हैं. वहां महिला परिवारों को 10-10 हजार रुपए देने जा रहे हैं.”
दीपक बैज ने इसे प्रोपेगेंडा करार देते हुए कहा, “बिहार में भाजपा की स्थिति खराब है. मतदाताओं को लालच देने के लिए 10 हजार रुपये का वादा कर रही है. बिहार की जनता को इससे सावधान रहना चाहिए. भाजपा जहां-जहां वादा करके आई है, वहां उसके वादे झूठे साबित हुए हैं.”
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
'कारगिल में पाकिस्तान से लड़ा और यहाँ...' लेह में मारे गए लोगों के परिजनों ने क्या बताया?
आरएसएस: 14 सवालों से समझिए इस सौ साल पुराने संगठन से जुड़ी ज़रूरी बातें
NZ vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
मुझे कोई छू नहीं सकता, प्रधानमंत्री कार्यालय में भी मेरी.... लड़कियों से गंदी बात करने वाले 'टोपीबाज' बाबा के काले-काले कारनामे
पत्नी को एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बताना चाहिए या नहीं? रिश्ते पर कैसा होता है इसका असर