इम्फाल, 9 नवंबर . मणिपुर में 12 नवंबर से चार दिन तक ‘नेशनल ट्राइबल फिल्म फेस्टिवल 2025’ का आयोजन किया जा रहा है. यह फेस्टिवल देशभर की जनजातीय कला, संस्कृति और फिल्मों को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है.
यह India की विविध परंपराओं और रचनात्मकता को लोगों तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण मंच है.
मणिपुर के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग बाजपेयी ने बताया कि इस साल के ‘नेशनल ट्राइबल फिल्म फेस्टिवल’ में कुल 23 फिल्में दिखाई जाएंगी. इन फिल्मों का प्रतिनिधित्व नौ राज्यों से होगा, जिनमें Maharashtra, Odisha, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और मणिपुर शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल का मकसद सिर्फ फिल्में दिखाना नहीं, बल्कि भारतीय जनजातीय समुदायों की विविधता और उनकी सांस्कृतिक धरोहर को भी आगे बढ़ाना है.
फिल्मों के चयन में अलग-अलग तरह की रचनात्मकता को शामिल किया गया है. इस बार कार्यक्रम में 6 फीचर फिल्में, 2 डॉक्यूमेंट्री फिल्में, 14 शॉर्ट फिल्में और एक एनीमेशन फिल्म दिखाई जाएंगी.
एनीमेशन फिल्म ‘रानी गैदिनलिउ’ के जीवन पर आधारित 15 मिनट की फिल्म है, जिसे नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएफडीसी) ने बनाया है. यह दर्शकों को एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक कहानी से रूबरू कराएगी.
फेस्टिवल में 16 नेशनल गेस्ट, 27 राज्य प्रतिनिधि और पांच ट्राइबल फिल्म फोरम और एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके साथ ही दो मास्टर क्लास, पैनल डिस्कशन और दो ‘इन-कॉन्वर्सेशन’ सेशन भी आयोजित होंगे, जहां फिल्मकार और कल्चर एक्सपर्ट्स अपने अनुभव और विचार साझा करेंगे. यह सभी चीजें दर्शकों और प्रतिभागियों को न केवल मनोरंजन, बल्कि सीखने और विचार-विमर्श करने का मौका देंगी.
ओपनिंग सेरेमनी 12 नवंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जबकि 15 नवंबर को क्लोजिंग सेरेमनी को जनजातीय नेता धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के रूप में मनाया जाएगा.
इसका उद्देश्य India के जनजातीय समुदायों की सांस्कृतिक विरासत, उनके योगदान और उनकी विविधता को देशभर में उजागर करना है.
–
पीके/एबीएम
You may also like

आगरमालवाः विधायक और जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि के बीच हुई तीखी नौक-झौंक

काली मां की मूर्ति विसर्जित करके घर लौट रहे लोगों से भरा अनियंत्रित पिकअप वैन पुल से नीचे गिरा, 18 घायल, 2 की मौत

कथक की लय में झूमा नवोदय, रुद्र शंकर मिश्र की मनमोहक प्रस्तुति ने बांधा समा

Bhojpuri Song : माही श्रीवास्तव का 'सड़िया सड़िया' गाना मचा रहा धमाल, देखें वायरल वीडियो!

CSK और RR के बीच ट्रेड में आया नया ट्विस्ट, संजू के बदले अब जडेजा के साथ की इस स्टार ऑलराउंडर की डिमांड




