प्रयागराज, 2 सितंबर . माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की जमानत को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अगले हफ्ते के लिए सुनवाई टल गई है. Tuesday को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से समय मांगे जाने के बाद हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 8 सितंबर तय की.
कासगंज जेल में बंद उमर अंसारी ने जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. गाजीपुर कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद उमर अंसारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया. जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच उमर अंसारी की जमानत अर्जी पर सुनवाई कर रही है.
धोखाधड़ी के मामले में पिछले महीने उमर अंसारी की गिरफ्तारी की हुई थी. मां अफशां अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर कर जालसाजी के मामले में गाजीपुर पुलिस ने उमर को गिरफ्तार किया था. करीब दो हफ्ते पहले उमर को गाजीपुर जेल से कासगंज भेजा गया. कासगंज जेल में उमर का भाई अब्बास अंसारी पहले से बंद है.
गौरतलब है कि भड़काऊ भाषण मामले में उमर को पहले ही बरी किया जा चुका है. यह मामला 3 मार्च, 2022 का है, जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मऊ सदर से उम्मीदवार अब्बास अंसारी ने एक सार्वजनिक सभा में कथित तौर पर सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था. इस मामले में उमर का भी नाम आया, जिसे मऊ कोर्ट ने बरी किया था.
हालांकि, 20 अगस्त को अब्बास अंसारी को भी बड़ी राहत देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भड़काऊ भाषण मामले में मऊ कोर्ट के दोषसिद्धि के फैसले को पलटा. 31 मई को, मऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास को दो साल की कैद की सजा और जुर्माना लगाया था. साथ ही, चुनाव एजेंट मंसूर को 6 महीने की कैद की सजा सुनाई गई थी. इस फैसले से अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता चली गई थी. हाईकोर्ट के फैसले के बाद विधायकी पद बहाल होने का रास्ता भी साफ हुआ था.
–
डीसीएच/
You may also like
India में बिना पासपोर्ट के रह सकेंगे पाकिस्तान सहित इन देशों के अल्पसंख्यक, सरकार ने दे दी है अनुमति
अमांता हेल्थकेयर का IPO : क्या आपको आवेदन करना चाहिए? GMP और सब्सक्रिप्शन की जानकारी
Noise की स्मार्टवॉच में है 7 दिन की बैटरी और 150+ वॉच फेसेस, जानें डिटेल्स!
56वीं GST परिषद बैठक: दो-स्लैब कर सुधार से बोझ कम होगा और खर्च बढ़ेगा
खाने के शौकीनों के लिए बुरी खबर, दीपिंदर गोयल की Zomato ने त्योहारी सीज़न से पहले प्लेटफ़ॉर्म शुल्क 20% बढ़ाया