इंदौर, 20 अक्टूबर . India को महिला विश्व कप 2025 के 20वें मैच में इंग्लैंड के हाथों 4 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा. विश्व कप में लगातार तीसरी हार के बाद India की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना जब प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में आईं, तो बेहद निराश थीं.
होल्कर स्टेडियम में Sunday को खेले मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 288 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 284 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 94 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 88 रन की पारी खेली, लेकिन टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी.
मंधाना 41.2 ओवर में लिंसी स्मिथ की गेंद पर कैच आउट हुईं. उस वक्त India को जीत के लिए 51 रन की दरकार थी. इंग्लैंड के खेमे में जश्न का माहौल था, लेकिन स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस खामोश थे.
मुकाबले के बाद स्मृति मंधाना ने कहा, “सभी के शॉट चयन देखकर लगता है कि हम अपने शॉट चयन में और बेहतर कर सकते थे. खासकर इसकी शुरुआत मुझसे हुई. मैं मानती हूं कि शॉट चयन बेहतर होना चाहिए था. हमें बस प्रति ओवर छह रन की दरकार थी. शायद हमें मैच को और आगे ले जाना चाहिए था. मैं खुद इसकी जिम्मेदारी लेती हूं, क्योंकि विकेट गिरने की शुरुआत मुझसे ही हुई.”
जब स्मृति आउट हुईं, तो उन्हें यकीन था कि India जीत हासिल करेगा. स्मृति ने बताया, “मुझे यकीन था कि मैं उनका सामना कर सकती हूं. मैं कवर्स के ऊपर से ज्यादा शॉट लगाने की कोशिश कर रही थी. मैंने उस शॉट की टाइमिंग गलत कर दी. शायद उस समय उस शॉट की जरूरत नहीं थी.”
उन्होंने कहा, “मुझे बस और धैर्य रखने की जरूरत थी. पूरी पारी के दौरान मैं खुद को धैर्य रखने और हवाई शॉट न खेलने के लिए कह रही थी. शायद उस पारी में भावनाएं हावी हो गईं, जो क्रिकेट में कभी काम नहीं आतीं. मुझे पूरा भरोसा था कि हम जीत हासिल कर लेंगे, लेकिन यह क्रिकेट है. आप कभी भी बहुत आगे नहीं सोच सकते.”
–
आरएसजी
You may also like
14 की उम्र में लिखी किताब, 18 में ग्रैंड मास्टर, अब अचानक 29 की उम्र में निधन, स्पोर्ट्स वर्ल्ड शोक में डूबा
क्यों हैं अमरूद की पत्तियां इतनी खास? बीमारियों को दूर` भगाने वाले कमाल के फायदे जानें
दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग पर कैसा रहा है ट्रैक रिकॉर्ड, कौन सी ट्रेडिंग स्ट्रैटीजी अपनाएं, देखें निफ्टी के लेवल
job news 2025: हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर निकली हैं वैकेंसी, कर सकते हैं आप भी आवेदन
असरानी के निधन पर पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख, कहा- आपको योगदान को सदैव याद रखा जाएगा