Top News
Next Story
Newszop

प्रशांत किशोर बिहार में चॉकलेट ले कर घूम रहे: संतोष सिंह

Send Push

कैमूर, 21 अक्टूबर . बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन चार सीटों पर एनडीए और इंडी एलायंस के बीच सीधी टक्कर बताई जा रही है. नई पार्टी जन सुराज भी किस्मत आजमा रही है. जिस पर प्रदेश सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने तंज कसा है. कहा है कि वो सिर्फ मनोरंजन का साधन हैं.

सोमवार को मीडिया से बात करते हुए सिंह ने कहा, प्रशांत किशोर राजनीति में यहां पर सिर्फ मनोरंजन का साधन बन कर रह जाएंगे.

कटाक्ष किया, प्रशांत किशोर बिहार में चॉकलेट ले कर घूम रहे हैं. सवाल यह है कि वह चॉकलेट कितनों को बांटेंगे. जिन्हें वह चॉकलेट देंगे वह खुश हो जाएंगे और जिन्हें वह चॉकलेट नहीं देंगे वह नाराज हो जाएंगे. आपस में ही यह लोग लड़ने का काम करेंगे. क्योंकि, प्रशांत किशोर ने लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखा दिए हैं. घर-घर में नेता, विधायक, सांसद सहित विशेष वर्ग के लोगों को उन्होंने जन्नत पहुंचा दिया है.

उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अभी तो सिर्फ कुर्सी चली है. आने वाले दिनों में लोग एक दूसरे के सिर फोड़ रहे होंगे.

बता दें कि बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर रविवार को प्रशांत किशोर ने उम्मीदवारों की घोषणा की. इमामगंज से डॉक्टर जितेंद्र पासवान और बेलागंज से रिटायर्ड प्रोफेसर खिलाफत हुसैन जन सुराज के उम्मीदवार बनाए गए हैं. बेलांगज में जन सुराज के प्रत्याशियों की घोषणा पर नारेबाजी हुई. यहां पर जन सुराज के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. कार्यकर्ता मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट देने से नाराज थे. हालांकि, प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं को समझाने का भरपूर प्रयास किया.

चार विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव में इंडी एलायंस और एनडीए ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इन चार सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे.

डीकेएम/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now