New Delhi, 5 नवंबर . कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र दिन Wednesday तड़के से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. अयोध्या, प्रयागराज, रायबरेली, हरिद्वार, और Patna के एनआईटी घाट पर भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. घाटों पर भक्तों को दान करते हुए भी देखा गया.
हरिद्वार के घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर स्नान कर रहे हैं. आज का स्नान हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है. कहा जाता है कि आज जो भी पवित्र नदियों में स्नान करता है, उसे सौ गुना पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
हरिद्वार के गंगा घाट पर मौजूद पंडित जी ने को बताया, “कार्तिक पूर्णिमा को सबसे बड़ी पूर्णिमा माना जाता है. भक्त गंगा जी में स्नान कर दीपदान कर रहे हैं, 365 बत्तियों का दान कर रहे हैं, जिसे पूरे साल के रूप में देखा जाता है. आज के दिन मात्र गंगा जी के दर्शन से पापों से मुक्ति मिलती है.”
अयोध्या में भक्त गंगा घाटों पर ब्रह्म मुहूर्त से स्नान करने पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट है और ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर Police बल की तैनाती की गई है. ड्रोन से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है.
प्रयागराज में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु ने बताया कि “यह एक अद्भुत उत्सव है और इसकी व्यवस्था भी बहुत अच्छी है. सब कुछ बहुत अच्छे से व्यवस्थित है. मैं पहले दिल्ली परिवहन विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत था, लेकिन अब सेवानिवृत्त हो चुका हूं और अपने परिवार के साथ कनकपुर कटरा के पास रहता हूं.”
अन्य महिला श्रद्धालु ने बताया कि घाटों पर भीड़ बहुत ज्यादा है क्योंकि इस पूर्णिमा का महत्व बहुत ज्यादा है और ऐसे हर कोई गंगा में स्नान करने के लिए आ रहा है.
घाटों की व्यवस्था पर बात करते हुए अयोध्या के वरिष्ठ Police अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि भीड़ को देखते हुए घाटों को अलग-अलग जोन में बांट दिया है, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. स्नान के बाद श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिरों में भी जा रहे हैं, वहां पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. वहीं जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है और उनके लिए व्यापक बंदोबस्त भी किए गए हैं. कंट्रोल रूम सक्रिय है और हर जगह cctv कैमरों से निगरानी की जा रही है.
बिहार, रायबरेली और अयोध्या के घाटों पर भी श्रद्धालु पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं. दान के लिए बाजारों में गुड़ से बने व्यंजन भी बिक रहे हैं.
–
पीएस/एएस
You may also like

IND vs AUS 4th T20I Highlights: अक्षर पटेल ने बल्ले और गेंद से बिखेरी चमक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 में रौंदा

पहले बहन को भगा ले गया, अब भाई की कर दी हत्या... मुरादाबाद में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दुनिया केˈ इस शहर में मिलती है 20 मिनट के लिए 10 रुपये में गर्लफ्रेंड जानिए﹒

एनडीए प्रत्याशी विनय बिहारी कलाकारों के प्रेरणास्रोत, देशभक्ति हमारी पहचान – निरहुआ

भाजपा कार्यशाला में बनी 2027 की चुनावी रणनीति, कांग्रेस को बताया जनविरोधी पार्टी




