Mumbai , 13 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा की मशहूर Actress रानी चटर्जी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करने वाली रानी ने Monday को social media के जरिए पुराने दिनों को याद किया.
Actress ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह स्कूल के बच्चों को ऑटोग्राफ देती नजर आ रही हैं. इस पल ने Actress को पुराने जमाने की याद दिला दी, जब ऑटोग्राफ लेना एक खास ट्रेंड हुआ करता था.
रानी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “पन्द्रह साल पहले ऑटोग्राफ का जमाना था, फिर फोटोग्राफ का दौर आया. अब लोग फोटो लेते हैं. आज इस पल को फिर से जीया. मुझे याद भी नहीं कि मैंने आखिरी बार ऑटोग्राफ कब दिया था. प्यारे स्कूल के बच्चे अपनी किताबों पर ऑटोग्राफ मांग रहे थे. सचमुच, पुराने दिन याद आ गए, जब टेक्नोलॉजी का इतना बोलबाला नहीं था.”
इस पोस्ट के जरिए रानी ने न केवल अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, बल्कि उस दौर को भी याद किया जब लोग ऑटोग्राफ के लिए उत्साहित रहते थे.
रानी ने इस वीडियो में भोजपुरी फिल्म ‘मुन्ना पांडे बेरोजगार’ का गाना ‘दौलत हमार लेला’ ऐड किया. यह गाना भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज Actor और गायक मनोज तिवारी की आवाज में है. गाने के बोल बिपिन बहार ने लिखे हैं, जबकि संगीत लाल सिन्हा ने दिया है. इसे टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया था.
‘मुन्ना पांडे बेरोजगार’ साल 2007 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन एम.के. जेन ने किया था. इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ रंजीत बेदी, रजा मुराद, कमाल राशिद खान और मनोज तिवारी जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में थे.
रानी चटर्जी ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी मेहनत और प्रतिभा से एक अलग मुकाम हासिल किया है. वह social media पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी के खास पल साझा करती हैं.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने नाक में किया दम, टेस्ट इतिहास में भारत के खिलाफ सिर्फ चौथी बार हुआ ऐसा
झारखंड में विदेश से आपराधिक गैंग चला रहे प्रिंस खान के 12 गुर्गे गिरफ्तार, हथियार और नकद जब्त
आंध्र प्रदेश के आईपीएस अधिकारी संजय की जमानत याचिका खारिज
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
कर्नाटक: आदर्श विद्यालयों में शुरू हुई पीयूसी कक्षाएं, चार माह से वेतन का इंतजार कर रहे गेस्ट लेक्चरर