देहरादून, 5 मई . उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) सोमवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने भगवान बद्री विशाल से देश और प्रदेश की समृद्धि, सुख-शांति तथा सभी नागरिकों के कल्याण के लिए प्रार्थना की.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो भी शेयर करते हुए लिखा, ”जय श्री बद्री विशाल! चारधाम यात्रा के प्रमुख धामों में से एक, पवित्र श्री बद्रीनाथ धाम में आज विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर भगवान बद्री विशाल का आशीर्वाद प्राप्त किया. आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत इस दिव्य धाम में दर्शन कर मन को अपार शांति और श्रद्धा की अनुभूति हुई. श्री बद्री विशाल के श्रीचरणों में देश एवं प्रदेश की समृद्धि, सुख-शांति तथा सभी नागरिकों के कल्याण हेतु प्रार्थना की. यह अनुभव मेरे लिए सदैव अविस्मरणीय रहेगा.”
इससे पहले राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए. इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में विशेष रुद्राभिषेक कर पूजा-अर्चना की और संपूर्ण विश्व, मानवता एवं उत्तराखंड के सतत विकास के लिए बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक, दिव्य धाम श्री केदारनाथ धाम की पावन भूमि पर पहुंचकर भगवान केदारेश्वर के दर्शन एवं पूजा करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ. देवाधिदेव महादेव की विधिवत पूजा-अर्चना कर उत्तराखंड की समृद्धि, सुख-शांति व जनकल्याण हेतु प्रार्थना की. यह अलौकिक अनुभव, सदैव की तरह असीम शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देने वाला रहा.”
राज्यपाल का केदारनाथ धाम आगमन पर जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने स्वागत किया. इसके पश्चात राज्यपाल ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों से भेंट कर उनका मनोबल बढ़ाया और तत्पर सेवाभाव के लिए उनकी सराहना की. राज्यपाल ने तीर्थ पुरोहित समाज से भी भेंट की, जिन्होंने पारंपरिक मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत किया.
राज्यपाल ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिवभक्त से बड़ा इस संसार में कोई नहीं है. केदारघाटी के कण-कण में भगवान शिव का वास है. यहां के पर्वतों में भगवान शिव की छवि स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होती है. इस दिव्य भूमि पर कदम रखते ही मन ध्यानमग्न हो जाता है.
उन्होंने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने राज्यपाल को बताया कि केदारनाथ में चल रहे अधिकांश पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं. राज्यपाल ने संगम घाट, संगम ब्रिज, सरस्वती ब्रिज एवं अन्य पुनर्निर्माण कार्यों के पूर्ण होने के साथ-साथ यात्रा प्रबंधन, विशेषकर टोकन व्यवस्था को लेकर संपूर्ण प्रशासनिक टीम को बधाई दी.
–
एसके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
MacBook Pro M5 Launch Expected in Late 2025: Here's What to Expect from Apple's Next Powerhouse
बंगाल से आधी रात आती थी सुंदर लड़कियां, फिर होटल में होता था ऐसा कांड, जानकर होश उड़ जाएंगे! 〥
गोरखपुर की छात्राओं ने बनाई अनोखी इलेक्ट्रॉनिक पिस्टल, महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नई पहल
Met Gala 2025: भारतीय सितारों की भव्यता और फैशन का जश्न
लड़की को ऑटो में उठाकर ले गया ड्राइवर, संबंध बनाकर प्राइवेट पार्ट में भर दिया ब्लेड और पत्थर! 〥