New Delhi, 10 नवंबर . केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने Monday को बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ने दिल्ली Police के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) को रिश्वतखोरी के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
आरोपी एएसआई थाना ज्योति नगर में तैनात था और उसने कड़कड़डूमा कोर्ट में लंबित एक संपत्ति मामले में अनुकूल सत्यापन रिपोर्ट देने के लिए 15 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. सीबीआई ने 9 नवंबर को मामला दर्ज किया और उसी दिन जाल बिछाकर एएसआई को 2.4 लाख रुपए की आंशिक रिश्वत लेते पकड़ लिया.
शिकायतकर्ता ने सीबीआई को बताया कि मीत नगर स्थित उनकी संपत्ति के सत्यापन के लिए एएसआई ने धमकी दी थी कि रिश्वत नहीं दी गई तो प्रतिकूल रिपोर्ट सौंपकर मामला बिगाड़ देगा. शिकायत मिलते ही सीबीआई की एंटी-करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने त्वरित कार्रवाई की.
जांच टीम ने शिकायतकर्ता को निर्देश दिए और 9 नवंबर शाम को ऑपरेशन चलाया. एएसआई को रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए मौके पर धर दबोचा गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर लिया गया है. जांच अभी जारी है और एएसआई के अन्य संभावित लिंक की तलाश की जा रही है.
यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाती है. हम लोक सेवकों में व्याप्त रिश्वतखोरी पर सख्ती से अंकुश लगा रहे हैं. एजेंसी ने आम जनता से अपील की है कि Governmentी अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने या भ्रष्टाचार के किसी भी मामले की सूचना तुरंत दें. शिकायतकर्ता सीबीआई के एसीबी कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से आ सकते हैं या फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
यह घटना दिल्ली Police के लिए बड़ा झटका है, जहां पहले भी कई अधिकारी रिश्वत मामलों में फंसे हैं.
–
एससीएच
You may also like

अब AI बनाएगा आपकी शादी का कार्ड, इन प्रॉम्प्ट्स को कॉपी-पेस्ट करके तुरंत होगा रेडी

दिल्ली विस्फोट के बाद अयोध्या, काशी, मथुरा में विशेष निगरानी, डीजीपी राजीव कृष्ण का आया ये बयान

धर्मेंद्र के बाद प्रेम चोपड़ा लीलावती अस्पताल में भर्ती, 90 साल के दिग्गज एक्टर के फेफड़ों में हुआ संक्रमण

टीम इंडिया से बाहर क्यों हैं शमी? BCCI अधिकारी ने खोल दी पूरी कहानी, बोले- सलेक्टर्स तो उन्हें लेने को 'बेकरार' थे

Indian Model Sexy Video : इस इंडियन मॉडल के सेक्सी वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम




