संयुक्त राष्ट्र, 9 अक्टूबर . संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते का स्वागत किया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि इससे एक स्थायी समझौते के अवसर खुलेंगे, जिससे दो-राष्ट्र समाधान निकलेगा और इजरायल व फिलिस्तीन शांतिपूर्वक रहेंगे.
हमास और इजरायल के बीच शांति समझौते पर अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के बाद महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, “लड़ाई हमेशा के लिए बंद होनी चाहिए.”
एंटोनियो गुटेरेस ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से पेश प्रस्ताव के आधार पर गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हुए समझौते की घोषणा का स्वागत करता हूं. मैं इस बेहद अहम सफलता के लिए मध्यस्थता करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, कतर, मिस्र और तुर्की के कूटनीतिक प्रयासों की सराहना करता हूं.”
उन्होंने सभी पक्षों से अपील की कि वे समझौते की शर्तों का पूरी तरह से पालन करें. गुटेरेस ने लिखा, “मैं सभी संबंधित पक्षों से समझौते की शर्तों का पूरी तरह पालन करने का आग्रह करता हूं. सभी बंधकों को सम्मानजनक तरीके से रिहा किया जाना चाहिए. एक स्थायी युद्धविराम सुनिश्चित किया जाना चाहिए. लड़ाई हमेशा के लिए बंद होनी चाहिए.”
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने यह भी कहा कि गाजा में मानवीय आपूर्ति और जरूरी वाणिज्यिक सामग्रियों का तत्काल और निर्बाध प्रवेश सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “यह पीड़ा अब समाप्त होनी चाहिए.”
महासचिव ने यह स्पष्ट किया कि संयुक्त राष्ट्र इस समझौते को पूरी तरह लागू कराने में सहयोग देगा और गाजा में सतत और सिद्धांत आधारित मानवीय राहत पहुंचाने के प्रयासों को तेज करेगा. इसके अलावा, पुनर्निर्माण और पुनर्बहाली के कार्यों को भी आगे बढ़ाया जाएगा.
गुटेरेस ने सभी पक्षों से फिर से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और एक विश्वसनीय Political रास्ता तैयार करें, जिससे कब्जा समाप्त हो, फिलिस्तीनी लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार को मान्यता मिले और दो-राष्ट्र समाधान की दिशा में प्रगति हो, ताकि इजरायली और फिलिस्तीनी दोनों शांति और सुरक्षा के साथ रह सकें.
शांति समझौते के तहत हमास ने अपनी हिरासत में रखे बंधकों को रिहा करने पर सहमति जताई है और इजरायल ने चरणबद्ध तरीके से गाजा से अपनी सेना हटाने का वादा किया है. यह अमेरिकी President ट्रंप की ओर से प्रस्तावित 20-सूत्रीय शांति योजना का पहला चरण है.
इस समझौते ने दो साल से चल रहे संघर्ष को समाप्त कर दिया, जिसमें हमास की ओर से हुए हमलों में लगभग 1,250 इजरायली मारे गए, वहीं जवाबी कार्रवाई में गाजा में करीब 67,000 मौतें हुईं. इजरायल ने हमास के लगभग सभी बड़े लीडर्स को भी खत्म कर दिया.
–
डीसीएच/वीसी
You may also like
कोरबा : मुख्यमंत्री श्री साय ने कसनिया मोड़ में भगवान सहस्त्रबाहु चौक नामकरण, प्रवेश द्वार सह उद्यान निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
कोरबा : मुख्यमंत्री साय ने रामपुर चौक में बलिदानी सीताराम कंवर की प्रतिमा का किया अनावरण
Bihar Assembly Elections 2025 : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बन गई सहमति, इस दिन जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
News9 Global Summit 2025: ब्लॉकचेन भविष्य नहीं, आज की है सच्चाई, एक्सपर्ट ने दी फाइनेंस क्रांति की चेतावनी
बिग बॉस 19 में मालती चाहर ने तान्या मित्तल को क्यों दी फटकार? जानें पूरी कहानी!