घाटशिला, 7 नवंबर . Jharkhand के Chief Minister हेमंत सोरेन ने घाटशिला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर धालभूमगढ़ में पार्टी की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए Friday को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा छल-बल और धन-बल की बदौलत उपचुनाव जीतने के लिए ताकत झोंक रही है, लेकिन यहां की जनता ने एक बार फिर इन्हें यहां से खदेड़ने का संकल्प ले लिया है.
सीएम सोरेन ने गुमराह करने वाली Political ताकतों को लेकर जनता को अलर्ट करते हुए कहा कि अलग-अलग कोने से अफवाह उड़ाने वाले लोग आएंगे, डराने-धमकाने वाले लोग भी आएंगे, और खरीद-फरोख्त करने वाले लोग भी आएंगे. इन सब लोगों को देख लीजिए और पहचान कर रखिएगा.
उन्होंने कहा कि Jharkhand में आदिवासी-मूलवासी, गरीब, किसान, महिला, युवा, मजदूर, दलित, और पिछड़ा वर्ग के लोगों की Government चल रही है. यह Government समाज के हर वर्ग को मजबूती देने के लिए लगातार कदम उठा रही है. मइयां (महिलाओं) को आर्थिक मदद, बिजली बिल माफी, पेंशन, राशन, और आवास योजनाओं को लेकर हमारी Government ने बड़े कदम उठाए हैं.
Chief Minister ने घाटशिला सीट पर झामुमो के उम्मीदवार सोमेश सोरेन को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि इनके पिता, हमारी Government में मंत्री रहे रामदास सोरेन, आज हमारे बीच नहीं हैं और यही वजह है कि यहां उपचुनाव हो रहा है. उन्होंने क्षेत्र के विकास के उनके सपनों को पूरा करने और रामदास सोरेन की समाज सेवा की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए समर्थन की अपील की.
सोरेन ने दिवंगत रामदास सोरेन को Jharkhand अलग राज्य आंदोलन के बड़े सिपाही के रूप में याद करते हुए कहा कि वे जल-जंगल-जमीन को बचाने से लेकर यहां के आदिवासी-मूलवासी, गरीब, किसान, और मजदूरों के अधिकार की लड़ाई में सदा अग्रणी रहे.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा, ऐसा कौन सा पेड़ है जो पास जाने पर इंसान को पकड लेता है ? जाने जवाब﹒

नींद मेंˈ गलती से दबा बटन बैंक क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़ फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे﹒

ना डॉक्टरˈ ना खर्चा… बस ये देसी पेस्ट बना लें और देखें कैसे पीले दांतों की जगह दिखेगी सफेद चमक﹒

कब्ज से राहत पाने के लिए स्वामी रामदेव के 5 प्रभावी उपाय

घर में घुसकर मां-बेटियाें से छेड़छाड़ और मारपीट में दस लाेगाें पर रिपोर्ट दर्ज




