New Delhi, 26 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में युवाओं की रचनात्मकता और संस्कृति के प्रति उनके जुड़ाव की विशेष सराहना की. इस दौरान उन्होंने खास तौर पर उन युवा कंटेंट क्रिएटर्स का ज़िक्र किया, जो संस्कृत, अध्यात्म, दर्शन और संगीत को social media के जरिए नई पहचान दे रहे हैं.
Prime Minister मोदी ने कहा, “कमला और जाह्नवी, ये दो बहनें शानदार काम कर रही हैं. वे अध्यात्म, दर्शन और संगीत पर कंटेंट बनाती हैं. इनके वीडियो न सिर्फ ज्ञानवर्धक हैं बल्कि युवाओं में भारतीय संस्कृति के प्रति रुचि भी जगा रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि आज social media प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से संस्कृत को नई ऊर्जा मिल रही है. Prime Minister ने एक और युवा कंटेंट क्रिएटर का जिक्र करते हुए कहा, “इंस्टाग्राम पर ‘संस्कृत छात्रोहम्’ नाम से एक चैनल है, जिसे एक युवा साथी चला रहे हैं. वे संस्कृत से जुड़ी जानकारियां तो साझा करते ही हैं, साथ ही संस्कृत में हास्य और मनोरंजन के वीडियो भी बनाते हैं, जिन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं.”
Prime Minister ने बताया कि आज देशभर में कई युवा अपनी रचनात्मकता से संस्कृत को आधुनिक माध्यमों से जोड़ रहे हैं. उन्होंने समष्टि नाम की एक लड़की का जिक्र करते हुए कहा, “आप में से कई लोगों ने ‘समष्टि’ के वीडियो भी देखे होंगे. समष्टि अपने गानों को संस्कृत में बहुत ही अनोखे और आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करती है.”
इसके अलावा, पीएम मोदी ने एक अन्य युवा कंटेंट क्रिएटर का जिक्र करते हुए कहा, “एक और युवा हैं भावेश भीमनाथनी, जो संस्कृत श्लोकों, आध्यात्मिक दर्शन और सिद्धांतों पर चर्चा करते हैं. उनका काम संस्कृत को नई पीढ़ी के बीच लोकप्रिय बना रहा है.”
Prime Minister ने कहा कि गुलामी के दौर में और आजादी के बाद भी संस्कृत भाषा की उपेक्षा होती रही, जिससे युवाओं में इसकी ओर आकर्षण घट गया. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. अब समय बदल रहा है और संस्कृत का भी समय बदल रहा है. social media और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने इस भाषा को नई प्राणवायु दी है. आज के युवा संस्कृत को लेकर बहुत रोचक और प्रेरणादायक काम कर रहे हैं.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

तान्या मित्तल ने पोटाश गन लेकर मारा स्टाइल, दनादन चलाने के बाद सुन्न पड़ गए उनके कान, FIR की हो रही है मांग

राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने किए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन

नवीन कार्यों से शहर के विकास को मिलेगी नई गति: शेखावत

अगले महीने 18 ट्रिप जयपुर नहीं जाएगी रानीखेत एक्सप्रेस

गुरु के चरणों में शीश नवाने से मेरा जीवन धन्य हुआ है: हरदीप सिंह पुरी




